सब्सक्राइब करें

भूत विद्या से लेकर अच्छा पति-पत्नी बनाने तक, ये हैं दुनिया के अजीबोगरीब कोर्स

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: योगेश साहू Updated Sat, 20 Jun 2020 03:14 AM IST
विज्ञापन
Weird Bizarre courses in India and in the world, Bhoot Vidya to how to be a good spouse
अजीब कोर्सेज - फोटो : Self

12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद की शिक्षा अब सिर्फ कला, वाणिज्य, विज्ञान या चर्चित व्यवसायिक विषयों से स्नातक, परास्नातक या डिप्लोमा कोर्सेज तक ही सीमित नहीं रह गई है। इसका दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक में नए और अनोखे कोर्सेज भी जुड़ते जा रहे हैं।



साल 2019 तक की बात करें, तो बीते सात-आठ सालों में भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में ऐसे कई कोर्सेज शुरू किए गए हैं, जिनके बारे में जानकर आपको आश्चर्य हो सकता है। कहीं किसी देश की सरकार ने ये कोर्स शुरू किए हैं तो कहीं किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने। ऐसे ही कुछ कोर्सेज के बारे में हम आपको आगे की स्लाइड्स में बता रहे हैं। 

Trending Videos
Weird Bizarre courses in India and in the world, Bhoot Vidya to how to be a good spouse
पोकॉन्ग भूत (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Social media

भूत विद्या

  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU - Banaras Hindu University) में भूत विद्या पर कोर्स शुरू हो रहा है। बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में भूत विद्या (Science of Paranormal) की पढ़ाई कराई जाएगी। यह छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होगा। इसमें मानसिक विकारों, उपचार और मनोचिकित्सा के बारे में बताया जाएगा।
  • विवि की प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी ने बताया कि आम तौर पर लोग इस तरह की विकृतियां आने पर भूत प्रेत का असर मानते हैं। संकाय में भूत विद्या की स्वतंत्र इकाई होगी। यह अष्टांग आयुर्वेद की आठ शाखाओं में से एक हैं। इस विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने वाला पहला संकाय है। एसोसिएट प्रोफेसर वैद्य सुशील दुबे ने बताया कि प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Weird Bizarre courses in India and in the world, Bhoot Vidya to how to be a good spouse
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

कैसे बनें बेहतर पति या पत्नी

  • यह एक प्री-वेडिंग मैरेज कोर्स प्रोग्राम है जिसे इंडोनेशिया की सरकार ने शुरू किया है। शादी से पहले लोग इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
  • यह कोर्स तीन महीने का है, जिसमें दाखिला लेने वाले शख्स को बेहतर पति या पत्नी बनना सिखाया जाता है। 
  • इस कोर्स के तहत उन्हें प्री-मैरिटल काउंसलिंग से लेकर प्रजनन स्वास्थ्य (Reproductive Health) तक विभिन्न विषयों की जरूरी जानकारी दी जाती है।
Weird Bizarre courses in India and in the world, Bhoot Vidya to how to be a good spouse
study - फोटो : file photo

सीखना सीखने के लिए कोर्स

  • किसी नई चीज को कैसे सीखें, ये सीखने के लिए भी अलग से कोर्स चलाया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सीखने की क्षमता (Learnability) कहते हैं।
  • विशेषज्ञों के अनुसार, लर्नेबिलिटी भविष्य को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा माध्यम है। क्योंकि आने वाले समय में लोगों को नौकरियों का भविष्य पता नहीं होगा।
  • मैकमास्टर यूनिवर्सिटी और यूसी सैन डीगो में ये कोर्सेस बेहद लोकप्रिय हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि साल 2019 में ये कोर्स वैश्विक स्तर पर टॉप 10 लोकप्रिय कोर्सेज की सूची में दूसरे और भारत में आठवें स्थान पर रहा है।
विज्ञापन
Weird Bizarre courses in India and in the world, Bhoot Vidya to how to be a good spouse
मिस वर्ल्ड 2019 (फाइल फोटो)

ब्यूटी पीजेंट्स

  • अमेरिका के ओबर्लिन कॉलेज ने ये कोर्स साल 2011-12 में लॉन्च किया था। इसे मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, मिस इंडिया, अमेरिका समेत अन्य सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए शुरू किया गया था।
  • इस कोर्स के तहत विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं की विजेताओं, उनके इतिहास, संस्कृति, कार्य प्रणाली जैसी चीजें समझने की शिक्षा दी जाती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed