{"_id":"6856a883794e4eacbe007bee","slug":"actor-thalapathy-vijay-birthday-know-about-actor-movies-political-career-life-and-unknown-facts-2025-06-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vijay Birthday: बाल कलाकार के रूप में शुरू हुआ विजय का सफर, अभिनय के बाद अब राजनीति में दिखाएंगे दमखम","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Vijay Birthday: बाल कलाकार के रूप में शुरू हुआ विजय का सफर, अभिनय के बाद अब राजनीति में दिखाएंगे दमखम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 22 Jun 2025 09:23 AM IST
सार
Thalapathy Vijay Birthday: साउथ सुपरस्टार विजय आज रविवार 22 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनय की दुनिया में अपना जादू चला चुके विजय अब राजनीति में भी दमखम दिखाने को तैयार हैं। जानते हैं उनके बारे में....
अभिनेता विजय का आज रविवार को जन्मदिन है। तमिल सिनेमा में उनका जादू चलता है। विजय तीन दशक से अधिक वक्त से अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं। अपने करियर में वे करीब 68 फिल्में कर चुके हैं। इसके अलावा वे गायिकी का हुनर भी रखते हैं। सिनेमा की दुनिया के बाद वे राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी भी कर चुके हैं। बीते वर्ष ही उन्होंने अपनी पार्टी का एलान किया। आज जन्मदिन पर जानते हैं विजय के बारे में....
Trending Videos
2 of 6
दलपति विजय
- फोटो : इंस्टाग्राम@actorvijay
बाल कलाकार के रूप में शुरू हुई अभिनय पारी
22 जून 1974 को जन्मे विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है। उनके पिता एस.ए. चंद्रशेखर निर्देशक हैं। वहीं, मां शोभा चंद्रशेखर प्लेबैक सिंगर हैं। अभिनेता विजय चंद्रशेखर ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई फिल्मों में बाल कलाकर के रूप में काम किया था। मुख्य अभिनेता के तौर विजय की पहली फिल्म 'नालया थीरपू' थी। इस फिल्म को उन्होंने 18 साल की उम्र में साइन किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
एक्टर विजय
- फोटो : इंस्टाग्राम@actorvijay
इन फिल्मों में किया है काम
विजय 'राजविन परवैयिले', 'मिन्सरा कन्ना', 'बीस्ट', 'शाहजहां' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। साल 2023 में उनकी फिल्म 'लियो' ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके अलावा ‘GOAT’ यानी ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ से भी उन्होंने बीते वर्ष खूब चर्चा बटोरी। विजय की आगामी फिल्म 'जन नायकन' है। इसे 'दलपति 69' भी कहा जा रहा है।
4 of 6
एक्टर विजय
- फोटो : अमर उजाला
पोंगल पर रिलीज होगी 'जन नायकन'
एक्टर विजय 'जन नायकन' फिल्म के बाद अपना ध्यान पूरी तरह से राजनीति पर केंद्रित करेंगे। यह फिल्म जनवरी 2026 में पोंगल के अवसर पर रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, प्रियामणि, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और नारायण प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। एक्टर विजय अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। फीस के मामले में वे रजनीकांत को भी पीछे छोड़ चुके हैं। विजय एक फिल्म के लिए 65 से 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं विजय की नेट वर्थ की बात करें तो उनकी अनुमानित नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये से अधिक है।
विज्ञापन
5 of 6
एक्टर विजय
- फोटो : ANI/TVK
2026 में चुनाव लड़ने की तैयारी
अभिनय का सिक्का चलाने के बाद राजनीति में कदम रख चुके विजय ने बीते वर्ष फरवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान किया। उनकी पार्टी का नाम तमिलागा वेट्री कजम (Tamilaga Vetri Kazham) है। विजय का राजनीतिक दल तमिलनाडु में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने को तैयार है। पार्टी का झंडा और चुनाव चिह्न जारी हो चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।