Pushpa 2 Stampede: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। अभिनेता ने हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने वाली टिप्पणियों के खिलाफ बात की। उन्होंने कहा कि बहुत सारी गलत सूचना फैलाई जा रही है और उनका चरित्र हनन किया जा रहा है।
Allu Arjun: ‘22 साल में यह इज्जत कमाई..कीचड़ मत उछालो’, भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन ने दिया आरोपों पर जवाब
Pushpa 2 Stampede: अल्लू अर्जुन ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के बारे में विस्तार से बात की और आरोप लगाया कि उनके बारे में गलत सूचना फैलाई जा रही है।
अल्लू अर्जुन ने किया आरोपों का खंडन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा में अल्लू अर्जुन पर कई गंभीर आरोप लगाए। अब इन आरोपों का जवाब देने के लिए अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने तेलंगाना विधानसभा में रेवंत और अकबरुद्दीन द्वारा दिए गए हालिया बयानों पर सफाई पेश की। अपने कानूनी सलाहकार के साथ नोटपैड से पढ़ते हुए अर्जुन भावुक हो गए और उन्होंने विधानसभा में अपने खिलाफ लगाए गए सभी नए आरोपों को नकार दिया।
Allu Arjun: महिला की मौत पर बवाल, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और फिर जमानत, सिलसिलेवार तरीके से जानिए पूरा मामला
पीड़ित परिवार के लिए जताई संवेदना
सबसे पहले उन्होंने देरी से आने के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्हें अपने आप को संभालने में समय लगा। भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताते हुए उन्होंने परिवार के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस सहित किसी की भी गलती नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे हर घंटे बच्चे के बारे में अपडेट मिल रहे हैं। वह प्रोग्रेस कर रहा है। एकमात्र अच्छी बात यह है कि लड़का बेहतर हो रहा है। मेरा पूरा प्रयास दर्शकों को अच्छा मनोरंजन प्रदान करना है और मैं चाहता हूं कि लोग मुस्कुराते हुए जाएं।'
Allu Arjun Arrested: 'पुष्पा' के अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार; अब थिएटर भगदड़ मामले में पूछताछ करेगी पुलिस
गलत सुचना फैलाने वालों पर भड़के अभिनेता
अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, 'मैं यहां किसी को या किसी राजनीतिक पार्टी को दोष देने के लिए नहीं आया हूं। प्रेस मीट का मुख्य कारण यह है कि यहां बहुत सारी गलतफहमियां, गलत सूचनाएं और गलत आरोप हैं। मैं चरित्र हनन से बेहद अपमानित महसूस कर रहा हूं। मैं यहां 20 सालों से हूं और मैंने यह सम्मान और विश्वास हासिल किया है। इसे एक दिन में बर्बाद कर दिया गया है।'
संध्या थिएटर भगदड़ केस: 'पुलिस की अनुमति के बिना सिनेमा हॉल में पहुंचे अल्लू अर्जुन', अभिनेता पर CM का आरोप
रेवंत रेड्डी के बयानों पर पलटवार
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी के तीन साल इस फिल्म में लगाए हैं और इसे देखने गया था और यही मेरी सबसे बड़ी शिक्षा है। यह मेरे सीखने की प्रक्रिया है। इसी तरह मैं सीखता हूं। मेरे लिए अपनी फिल्में थिएटर में देखना बहुत जरूरी है, ताकि मैं अपनी आने वाली फिल्मों के लिए सीख सकूं। मैंने वहां अपनी सात फिल्में देखी हैं। यह कोई रोड शो या जुलूस नहीं था, बल्कि थिएटर के बाहर सिर्फ जनता थी। मैंने हाथ हिलाया, क्योंकि यह सम्मान दिखाने का तरीका है। यह सबको पता है कि एक बार जब प्रशंसक आपको देख लेते हैं तो वे शांत हो जाते हैं और तितर-बितर होने लगते हैं। उन्होंने रास्ता साफ किया और कार अंदर चली गई और मैं थिएटर में चला गया।'
Allu Arjun: घर पहुंचे अल्लू अर्जुन, बोले- उसी थिएटर में 30 बार गया हूं कभी कुछ नहीं हुआ, हादसे पर मांगी माफी