एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी। अक्सर इस तरह की कहानियां बचपन में हम अपनी दादी और नानी से सुनने आए हैं। बचपन में इस तरह की सुनी सुनाई कहानियों पर अब तक कई धारावाहिक बन चुके हैं। एकता कपूर के नए धारावाहिक 'बेकाबू' की बात करे तो यह कहानी परी और राक्षसों की दुनिया की हैं। परी और राक्षस दोनों अपनी जादुई विरासत से अनजान हैं और अपनी वास्तविक पहचान और अपने वंश की शक्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। चर्चित अभिनेत्री मोनालिसा इस धारावाहिक में जल्द ही एक अनोखे किरदार में नजर आने वाली हैं।
Bekaboo Monalisa: मोनालिसा का छोटे पर्दे पर नया धमाका, अब एलियन और इंसानों की कहानी में जमाएंगी रंग
धारावाहिक 'बेकाबू' की कहानी 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' की लोकप्रिय काल्पनिक कथा आधरित है। इस धारावाहिक में एक खूबसूरत लड़की एक शापित राजकुमार द्वारा अगवा कर ली जाती है जो एक शैतान में बदल गया है। इस तरह से इस धारावाहिक की कहानी दो अलग-अलग ब्रह्मांडों के दो रहस्यमय प्राणी के प्रेम और नफरत के बारे में है। जो अपने परिवार के अस्तित्व की तलाश में हैं। अच्छाई और बुराई के बीच जीत हमेशा अच्छाई की ही होती है, लेकिन अच्छाई को हमेशा एक कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ता है।
Sidharth Kiara: न मंगलसूत्र...न ही सिंदूर..एयरपोर्ट पर बेहद सिंपल लुक में नजर आईं कियारा, जमकर हुईं ट्रोल
बिग बॉस 16 के प्रतिभागी शालीन भनोट इस धारावाहिक राक्षस की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वह एकता कपूर के शो नागिन 4 में काम कर चुके हैं। शालीन भनोट कहते हैं, 'बिग बॉस 16 के दौरान मुझे दर्शको का बहुत प्यार मिला। इस शो से निकलने से पहले ही मुझे एकता कपूर के तरफ से 'बेकाबू' में काम करने का ऑफर मिल चुका था, मुझे लगता है कि यह सही मायने में मेरी बिग बॉस 16 की जीत है। पहली बार किसी शो में मैं राक्षस की भूमिका निभा रहा हूं। जो अपने वंश के रहस्यों की खोज करता है। यह भूमिका मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है, इस भूमिका को निभाकर मैं बहुत उत्साहित हूं।'
Sonu Nigam-Shaan: सोनू निगम के साथ हुई हाथापाई के बाद भड़के शान, ISRA ने भी महाराष्ट्र सरकार से की यह अपील
यह धारावाहिक परियों और राक्षसों की दो अलग-अलग दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। 'बेकाबू' में परी की भूमिका निभा रही ईशा सिंह कहती हैं, 'परी की भूमिका निभाने को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं। इस तरह का किरदार मैंने कभी नहीं निभाया है, एक तरह से मेरे लिए यह एक ड्रीम रोल है। यह एक ऐसी भूमिका है, जिसमे मुझे काफी अलग करने का मौका मिल रहा है। इससे पहले मैंने कभी कोई फैंटेसी शो नहीं किया है। इसलिए इस शो को लेकर मैं सबसे ज्यादा रोमांचित हूं।'
Alia Bhatt: आलिया के पक्ष में आया पूरा बॉलीवुड, करण से लेकर अनुष्का तक ने बुलंद की आवाज, कहा- शर्मनाक है ये
भोजपुरी सिनेमा की हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। भोजपुरी फिल्मों के अलावा वह कई हिंदी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं, जिनमे 'नजर', 'दिव्य दृष्टि', 'नमक इश्क' आदि प्रमुख है। 'नमक इश्क' कलर्स चैनल पर ही प्रसारित हो हुआ था। मोनालिसा कहती हैं, 'एक बार फिर कलर्स चैनल से जुड़कर बहुत खुशी हो रही है। यह बहुत दिलचस्प किरदार है, जो अपनी सत्ता को हासिल करने के लिए किसी हद तक जा सकती है।'
Box Office Report: त्रिकोणीय मुकाबले में चमकी हॉलीवुड फिल्म, 'पठान' और 'शहजादा' का हाल जान नहीं होगा यकीन