'बिग बॉस 17' के फिनाले को खत्म हुए काफी दिन हो गए हैं, लेकिन 'बिग बॉस' के प्रतियोगियों से जुड़ी खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन शो के बाद भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। 'बिग बॉस 17' के ग्रैंड फिनाले के लगभग दो हफ्ते बाद, अंकिता लोखंडे ने अब खुलासा किया है कि शो ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाला है। सोशल मीडिया पर लगातार अंकिता और विक्की को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। अभिनेत्री ने अब अपने रिश्ते पर सफाई दी है।
Bigg Boss 17: तलाक की अफवाहों पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, बोलीं-मेरे रिश्ते को अपना नजरिया देने की जरूरत नहीं
अंकिता ने आगे कहा, "लोग आपके रिश्ते को आंक रहे हैं। हम जानते हैं कि हम किस तरह का रिश्ता साझा करते हैं। हम अपने बंधन को अच्छी तरह से जानते हैं।' मैं नहीं चाहती कि लोग हमें इस आधार पर आंके क्योंकि मैं किसी भी रिश्ते को नहीं आंक रही हूं।''
कपल ने अपने दर्शकों से अनुरोध किया कि उन्हें और विक्की को उनकी इच्छा अनुसार जीवन जीने दें और कहा, “मैं किसी शो या गेम का हिस्सा नहीं हूं। मैं अपने और अपने रिश्ते के लिए अच्छी हूं। कपल्स अपने घरों में झगड़ते हैं, लेकिन हम इसे नहीं देखते हैं। हमें नहीं पता था कि हम इतना लड़ेंगे क्योंकि हमें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। हमारे झगड़े वहीं शुरू हुए और वहीं खत्म हो गए।"
अपने तलाक की उड़ रही अफवाहों को लेकर अंकिता ने कहा, "अब लोग कहते हैं, 'वे एक साथ कैसे हैं?' लोग तलाक पर टिप्पणी कर रहे हैं, हमें नीचा दिखा रहे हैं। हमें आंकना बंद करो दोस्तों।आप जिस तरह से जीना चाहते हैं, वैसे जिए और हमें अपनी जिंदगी जीने दें।”
Kangana Ranaut: कंगना रणौत ने पटेल को माना शिव का अवतार, हैदराबाद नरसंहार पर बनी फिल्म ‘रजाकार’ का ट्रेलर रिलीज