Vaani-Aparshakti: पर्दे पर वाणी और अपारशक्ति परेश रावल के साथ मचाएंगे धमाल, फैमली ड्रामा मूवी में जमेगी तिकड़ी
रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म का निर्माण निकी विक्की भगनानी फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। इस प्रोडक्शन हाउस की स्थापना विक्की भगनानी ने निकी भगनानी और अंकुर तकरानी के साथ मिलकर किया है। चर्चा है कि नवजोत गुलाटी की इस फिल्म की कहानी आधुनिक समय में खराब होते रिश्तों की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें वाणी कपूर, परेश रावल और अपारशक्ति खुराना की तिकड़ी नजर आएगी। हालांकि, अभी तक इस फिल्म का नाम नहीं तय किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही लंदन में इस फिल्म का शूटिंग शुरू होगी। फिल्में वाणी और अपारशक्ति भाई-बहन की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, परेश रावल फिल्म की मुख्य कड़ी होंगे। फिल्म की कहानी को नवजोत गुलाटी ने ही लिखा है।
Kangana Ranaut: कंगना रणौत ने पटेल को माना शिव का अवतार, हैदराबाद नरसंहार पर बनी फिल्म ‘रजाकार’ का ट्रेलर रिलीज
इस फिल्म से पहले नवजोत की एक और फिल्म 'पूजा मेरी जान' बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म में मृणाल ठाकुर और हुमा कुरैशी ने मुख्य किरदार निभाया है। वहीं, फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की प्रोडक्शन हाउस ने किया है। इसके अलावा नवजोत गुलाटी टीवीएफ प्रोडक्शन हाउस के लिए भी एक फैमली ड्रामा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्मों से जुड़ी अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
South Celebs: इन साउथ सितारों के खाते में सबसे ज्यादा हिट फिल्में, दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिल पर किया राज
वहीं, अगर वाणी कपूर की आगामी फिल्म की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही राजकुमार गुप्ता की फिल्म 'रेड 2' में नजर आएंगी। फिल्म में वे अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका में हैं। फिलहाल 'रेड 2' की शूटिंग जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 15 नवंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। गौरतलब है कि 'रेड 2' साल 2018 में आई हिट फिल्म रेड का सीक्वल है।
Chiranjeevi: तेलंगाना के राज्यपाल ने चिरंजीवी को किया सम्मानित, पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए दीं शुभकामनाएं