सब्सक्राइब करें

Bigg Boss 19: लोकतंत्र थीम, असेंबली रूम और 100 कैमरों की निगरानी; बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक आई सामने

Kiran Jain किरण जैन
Updated Sat, 23 Aug 2025 07:53 AM IST
सार

Bigg Boss 19 House First Look: सलमान खान की होस्टिंग वाले शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन दर्शकों के मनोरंजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। 24 अगस्त को शो के प्रीमियर से पहले देखिए बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक।

विज्ञापन
Bigg Boss 19 House First Look Out See The Photos And Know About New Season Theme And Everything
बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक - फोटो : अमर उजाला

टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन लौट रहा है। इस बार भी शो को होस्ट करेंगे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान। पिछले कुछ सीजन की तरह इस बार भी शो की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में होगी। इस सीजन को तैयार किया है प्रसिद्ध बॉलीवुड डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने। खास बात यह है कि इस बार शो के सेट को 'डेमोक्रेसी' यानी लोकतंत्र की थीम पर डिजाइन किया गया है। घर में करीब 100 कैमरे लगे हैं, जो कंटेस्टेंट्स की हर हरकत लगातार रिकॉर्ड करेंगे। शो के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक मुखर्जी ने इस घर और थीम से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की हैं। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने।

loader
Trending Videos
Bigg Boss 19 House First Look Out See The Photos And Know About New Season Theme And Everything
बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक - फोटो : अमर उजाला

कोई ओवर-द-टॉप डिजाइन नहीं है, बस सादगी और सहजता पर फोकस
अभिषेक मुखर्जी ने बताया कि सच्चाई यह है कि इस बार हमने कोई खास थीम नहीं रखी और ओरिजिनल बिग बॉस की तरह शो को सादा और सरल बनाया। पहले कुछ साल में कई थीम्स आजमाई गईं, लेकिन हमें एहसास हुआ कि थीम सिर्फ 10 दिन तक ही काम आती है। इसलिए घर को लॉ-हाउस जैसी सिचुएशन में तैयार किया गया है, जो रियल और बेसिक लगे। कोई ओवर-द-टॉप डिजाइन नहीं है, बस सादगी और सहजता पर फोकस है।
घर में एक खास 'कैबिन इन द वुड्स' जैसी फीलिंग बनाई गई है, जहां बहुत सारे एनिमल्स और चेहरे दिखाई देंगे। इन एनिमल्स को घर में फंसा हुआ दिखाया गया है, जो शो के अपने रूप को दर्शाता है। इसके अलावा, घर में एक खास जगह है, जिसे हम 'असेंबली रूम' कह रहे हैं। यह घर का केंद्र होगा और शो में अहम हिस्सा निभाएगा, जिसे ऑडियंस धीरे-धीरे देखेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bigg Boss 19 House First Look Out See The Photos And Know About New Season Theme And Everything
बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक - फोटो : अमर उजाला

घर का डिजाइन और सादगी
पिछले सीजन में घर में अलग फ्लोर या मैगजीन जैसी चीजें थीं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इसका मुख्य कारण था चीजों में बदलाव लाना और शो को थोड़ा नया और रोमांचक बनाना। इस बार घर में ज्यादा स्पेस मिलेगा, जिससे कंटेस्टेंट्स के लिए चीजें और खुली होंगी।

असेंबली रूम: घर का नया और यूनिक हाइलाइट
असेंबली रूम इस बार काफी अलग और यूनिक नजर आ रहा है। बाकी पिछले सीजन से थोड़ा अलग है। इसमें सलमान खान और पॉलिटिशियन जैसे पावर कंटेस्टेंट्स जुड़ रहे हैं। यह रूम कैसे इस्तेमाल होगा, यह शो में ही देखने को मिलेगा। इसे हमने थोड़ा सीक्रेट रखा है और लॉन्च के दो दिन बाद ही दिखाया जाएगा।
असेंबली रूम इस बार कुछ नया और अनोखा है। ऐसा पहले कभी किसी शो में नहीं किया गया था, इसलिए इसे डिजाइन करना थोड़ा मुश्किल था। हमें पहले सोचने की जरूरत थी कि हम क्या चाहते हैं और फिर उसे असलियत में बदलना था। उमंग की मदद से सब कुछ जल्दी डिजाइन हुआ और अंत में घर ऐसा तैयार हुआ, जिस पर टीम बहुत खुश है। मुझे यकीन है कि ऑडियंस भी घर देखकर खुश होगी।

Bigg Boss 19 House First Look Out See The Photos And Know About New Season Theme And Everything
बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक - फोटो : अमर उजाला

सीजन का मुख्य थीम- सारे फैसले घरवालों के होंगे
इस बार सीजन का मुख्य थीम यही है कि सारे फैसले घरवालों के होंगे। घरवालों की अपनी सरकार होगी और उन्हें खुद चलाना होगा। बिग बॉस सिर्फ बीच में दखल देंगे। पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा कि बिग बॉस ज्यादा सक्रिय थे, लेकिन अब घरवाले ही शो चलाएंगे और बिग बॉस केवल पीछे से दिशा देंगे। सीधे शब्दों में कहें तो इस बार घर पूरी तरह लोकतांत्रिक यानी डेमोक्रेटिक तरीके से चलेगा।

पनिशमेंट: जेल नहीं, नए तरीके
जेल इस बार नहीं है, लेकिन कंटेस्टेंट्स को पनिशमेंट जरूर मिलेगा। पनिशमेंट देने के कई तरीके हैं, जेल के बिना भी इसे लागू किया जा सकता है। पिछली कुछ सीजन में जेल सिर्फ एक तरीका था, लेकिन इस बार अलग तरीके से पनिशमेंट दी जाएगी।

विज्ञापन
Bigg Boss 19 House First Look Out See The Photos And Know About New Season Theme And Everything
बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक - फोटो : अमर उजाला

घर को बनाने में लगभग दो महीने लगे
इस घर को बनाने में लगभग दो महीने लगे। शुरू में प्लान था कि शो तीसरे अगस्त से शुरू होगा, लेकिन कुछ कारणों से इसे तीन हफ्ते बढ़ा दिया गया। इसका फायदा यह हुआ कि हमें काम पूरा करने के लिए और समय मिल गया।

सलमान खान अपने पुराने अंदाज में आएंगे नजर
सलमान के इर्द-गिर्द इस बार कोई अलग थीम नहीं बनाई गई है। लेकिन वह इस बार अपने नए अंदाज में नजर आएंगे। उनकी पुरानी पहचान के हिसाब से, वह पहले की तरह फन और मस्ती के पल कंटेस्टेंट्स के साथ साझा करेंगे, यानी उनका ओरिजिनल सेल्फ शो में वापस आएगा।
सलमान इस बार शो में पहले से भी ज्यादा शामिल होंगे। हर सीजन में वह हमेशा सक्रिय रहते हैं और अपनी मौजूदगी से शो को मजेदार बनाते हैं। इस बार भी उन्हें ज्यादा देखा जाएगा और उनके इस योगदान की वजह से शो और भी रोचक बनने की उम्मीद है। ऑडियंस इसे पहले ही वीकेंड में महसूस कर पाएगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed