
{"_id":"68b3dd284747f4541c0de0f0","slug":"bigg-boss-19-most-popular-contestants-trending-gaurav-khanna-tanya-mittal-amaal-mallik-2025-08-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स, एक हफ्ते में बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स, एक हफ्ते में बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 31 Aug 2025 01:14 PM IST
सार
Bigg Boss 19 Popular Contestants: 'बिग बॉस 19' को शुरू हुए अब एक हफ्ता बीत चुका है। ऐसे में आपको बताते हैं पहले हफ्ते के बाद किन पांच कंटेस्टेंट्स की सोशल मीडिया पर चर्चा सबसे ज्यादा रही।
विज्ञापन

बिग बॉस 19
- फोटो : एक्स
‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत को महज एक हफ्ता ही हुआ है, लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट्स ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त पकड़ बना ली है। ट्विटर पर इनके नाम के हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाले 5 सितारों की एक लिस्ट आई है। इनकी पर्सनालिटी और घर के अंदर की रणनीतियों ने इन्हें दर्शकों के बीच फेवरेट बना दिया है। आइए जानते हैं आखिर ये पांच कंटेस्टेंट्स कौन से हैं।

Trending Videos

गौरव खन्ना
- फोटो : सोशल मीडिया
गौरव खन्ना
बिग बॉस के अपडेट्स देने वाले पेज 'लाइवफीड अपडेट्स' के मुताबिक सबसे पहले लिस्ट में गौरव खन्ना का नाम सामने आ रहा है। गौरव खन्ना इस वक्त घर के मास्टरमाइंड के तौर पर देखे जा रहे हैं। उनकी पर्सनालिटी दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है। वो किसी भी विवाद में बिना वजह कूदते नहीं हैं, लेकिन जब भी बोलते हैं तो दमदार राय रखते हैं। फैंस को उनका यह बैलेंस्ड नेचर इतना पसंद आ रहा है कि एक्स पर उनके लिए अब तक 1.28 लाख से ज्यादा हैशटैग इस्तेमाल हो चुके हैं।
बिग बॉस के अपडेट्स देने वाले पेज 'लाइवफीड अपडेट्स' के मुताबिक सबसे पहले लिस्ट में गौरव खन्ना का नाम सामने आ रहा है। गौरव खन्ना इस वक्त घर के मास्टरमाइंड के तौर पर देखे जा रहे हैं। उनकी पर्सनालिटी दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है। वो किसी भी विवाद में बिना वजह कूदते नहीं हैं, लेकिन जब भी बोलते हैं तो दमदार राय रखते हैं। फैंस को उनका यह बैलेंस्ड नेचर इतना पसंद आ रहा है कि एक्स पर उनके लिए अब तक 1.28 लाख से ज्यादा हैशटैग इस्तेमाल हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

बसीर अली
- फोटो : एक्स
बसीर अली
रियलिटी शोज से अपनी पहचान बना चुके बसीर अली 'बिग बॉस 19' में काफी जोश और एग्रेशन के साथ खेलते दिख रहे हैं। फिलहाल घर के टास्क्स में बसीर की एनर्जी और फिजिकल स्ट्रेंथ साफ नजर आती है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रेंड करवा रहे हैं और अब तक 68 हजार से ज्यादा हैशटैग इस्तेमाल कर चुके हैं।
रियलिटी शोज से अपनी पहचान बना चुके बसीर अली 'बिग बॉस 19' में काफी जोश और एग्रेशन के साथ खेलते दिख रहे हैं। फिलहाल घर के टास्क्स में बसीर की एनर्जी और फिजिकल स्ट्रेंथ साफ नजर आती है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रेंड करवा रहे हैं और अब तक 68 हजार से ज्यादा हैशटैग इस्तेमाल कर चुके हैं।

अमाल मलिक
- फोटो : एक्स
अमाल मलिक
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक इस सीजन के सबसे अनोखे कंटेस्टेंट्स में गिने जा रहे हैं। घर में अमाल अपने बयानों के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके लिए अब तक 56 हजार से ज्यादा बार हैशटैग इस्तेमाल हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: Allu Ayaan: अल्लू अर्जुन से लिपट कर खूब रोया बेटा, अंतिम यात्रा में परदादी को दिया कंधा; देखें वीडियो
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक इस सीजन के सबसे अनोखे कंटेस्टेंट्स में गिने जा रहे हैं। घर में अमाल अपने बयानों के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके लिए अब तक 56 हजार से ज्यादा बार हैशटैग इस्तेमाल हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: Allu Ayaan: अल्लू अर्जुन से लिपट कर खूब रोया बेटा, अंतिम यात्रा में परदादी को दिया कंधा; देखें वीडियो
विज्ञापन

अशनूर कौर
- फोटो : इंस्टाग्राम
अशनूर कौर
टीवी की फेमस अदाकारा अशनूर कौर इस शो की सबसे चर्चित महिला कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। हालांकि फिलहाल अशनूर घर के मुद्दों में ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्स पर उनके नाम से 44 हजार से ज्यादा हैशटैग्स हो चुके हैं, जिससे साफ है कि उनके फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं।
टीवी की फेमस अदाकारा अशनूर कौर इस शो की सबसे चर्चित महिला कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। हालांकि फिलहाल अशनूर घर के मुद्दों में ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्स पर उनके नाम से 44 हजार से ज्यादा हैशटैग्स हो चुके हैं, जिससे साफ है कि उनके फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं।