Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Bollywood Actors who rejects offer of hollywood projects sridevi shahrukh khan dilip kumar irfan khan
{"_id":"67c282f25cdff037df0d792c","slug":"bollywood-actors-who-rejects-offer-of-hollywood-projects-sridevi-shahrukh-khan-dilip-kumar-irfan-khan-2025-03-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood Rejects Hollywood: श्रीदेवी समेत इन सितारों ने ठुकराए हॉलीवुड के ऑफर, शाहरुख का जवाब रहा सबसे सटीक","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bollywood Rejects Hollywood: श्रीदेवी समेत इन सितारों ने ठुकराए हॉलीवुड के ऑफर, शाहरुख का जवाब रहा सबसे सटीक
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sat, 01 Mar 2025 09:46 AM IST
सार
Bollywood Rejects Hollywood: जहां कई बॉलीवुड सितारे हॉलीवुड में काम करने का सपना देखते हैं, वहीं, कई दिग्गज ऐसे भी हैं, जिन्होंने हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
विज्ञापन
1 of 9
बॉलीवुड के इन दिग्गजों ने ठुकराईं हॉलीवुड की फिल्में
- फोटो : अमर उजाला
यूं तो भारतीय सिनेमा के सितारों की झलकियां अपनी फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाकर हॉलीवुड के बड़े स्टूडियो खुद को समावेशी सिनेमा का अगुआ दिखाने की कोशिशें करते रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में प्रियंका चोपड़ा को छोड़ दूसरे किसी कलाकार ने अपने पैर हॉलीवड में मजबूती से जमाए नहीं हैं। प्रियंका के अलावा दूसरे कई कलाकारों को वहां की प्रतिष्ठित फिल्मों मे काम करने के प्रस्ताव मिले और इनमें से कई ने वहां की फिल्मों म भी किया। लेकिन, हॉलीवुड की फिल्मों को ठुकराने वाले दिग्गज भी कम नहीं हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
Trending Videos
2 of 9
दिलीप कुमार
- फोटो : एक्स @FilmHistoryPic
दिलीप कुमार
कालजयी अभिनेता दिलीप कुमार को हॉलीवुड की प्रतिष्ठित फिल्म "लॉरेंस ऑफ अरेबिया" में मुख्य भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला था। निर्देशक डेविड लीन ने उन्हें इस फिल्म मे शेरिफ अली के किरदार के लिए चुना था, जो बाद में अभिनेता ओमर शरीफ ने निभाया। दिलीप कुमार ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यूं किया ये तो नहीं पता पर उन्होंने ओमर शरीफ के काम की काफी तारीफ की।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 9
इरफान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @irrfan
इरफान खान
निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'इंटरस्टेलर' में इरफान खान को एक महत्वपूर्ण भूमिका ऑफर की गई थी। इस भूमिका के लिए उन्हें चार महीने तक अमेरिका में रहना पड़ता, जो उनके अन्य प्रोजेक्ट्स के साथ मेल नही खाता था। इरफान उस दिनों हिंदी सिनेमा की दो फिल्मों ‘डी डे’ और ‘लंचबॉक्स’ में काम कर रहे थे। इसलिए उन्होंने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया। ’पीकू’ के वक्त भी उन्हें ‘द मार्शियन’ का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने इसे भी मना कर दिया।
4 of 9
शाह रुख खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @iamsrk
शाहरुख खान
भारतीय सिनेमा में बॉक्स ऑफिस के बादशाह कहलाने वाले अभिनेता शाहरुख खान को डैनी बॉयल की ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में गेम शो होस्ट की भूमिका ऑफर की गई थी। चूंकि वह एक नेगेटिव किरदार था, इसलिए उन्होंने इस भूमिका को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि यह भूमिका उनके लिए उपयुक्त नहीं थी। उसके बाद अनिल कपूर को इस रोल के लिए चुना गया था। शाहरुख खान से अक्सर हॉलीवुड फिल्मों को लेकर सवाल पूछे जाते हैं, ऐसे ही एक मौके पर शाहरुख ने कहा था कि बजाय वहां की फिल्मों का आधार भारत में तैयार करने में मदद करने के, वह चाहेंगे कि वह भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में लेकर जाएं और इसमें हॉलीवुड भी शामिल है।
विज्ञापन
5 of 9
ऐश्वर्या राय बच्चन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन ग्लोबल एक्टर कहा जाता है। इनको 'ट्रॉय' फिल्म में ब्रैड पिट के साथ मुख्य किरदार के लिए भूमिका ऑफर की गई थी। हालांकि, इस भूमिका में बोल्ड सीन्स भी शामिल थे, जिसे करने में वह सहज नही थी, इसलिए उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। फिल्म ’ट्रॉय’ को अकेडमी अवॉर्ड के लिए चुना गया। ऐश्वर्या ने हालांकि फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रिज्युडिस’ जैसी कई फिल्मों मे काम किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।