बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ ने अपनी पकड़ बना रखी है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, जिसकी बदौलत इसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 28 फरवरी को सिनेमाघरों में सोहम शाह की क्रेजी ने भी दस्तक दी। फिल्म को समीक्षकों से तो सकारात्मक प्रतिक्रिया मिला, लेकिन कमाई के मामले में यह कमजोर निकली। अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का खेल अब बस कुछ ही दिनों का बचा है। आइए जानते हैं शुक्रवार को इन फिल्मों ने कुल कितना कलेक्शन किया।
Box Office Report: ‘छावा’ 400 करोड़ रुपये के पार, पहले दिन लाखों में सिमटी सोहम की ‘क्रेजी’; जानिए अन्य का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sat, 01 Mar 2025 08:15 AM IST
सार
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ के पांव मजबूती के साथ जमे हैं। सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ ने बहुत धीमी शुरुआत की है और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का हाल बहुत बुरा है। आइए जानते हैं शुक्रवार को इन फिल्मों ने कितने की कमाई की।
विज्ञापन