सब्सक्राइब करें

Sohum Shah: रियल एस्टेट का कारोबार छोड़ फिल्मी दुनिया में रखा कदम, इस फिल्म के निर्माण में बिक गई प्रॉपर्टी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Fri, 28 Feb 2025 11:29 AM IST
सार

Sohum Shah: सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बीते साल ‘तुम्बाड़’ जब री-रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। आइए जानते हैं सोहम शाह की फिल्मी दुनिया में कैसे हुई एंट्री? और फिल्म को बनाने में उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा?
 

विज्ञापन
Sohum Shah movie career and challenges face on film making tumbbad crazy check details
सोहम शाह - फोटो : अमर उजाला

सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड़’ जब सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया। सोहम की खूब तारीफ हुई। अब उनकी फिल्म ‘क्रेजी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सोहम एक शानदार अभिनेता और निर्माता के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। ‘तुम्बाड़’ के री-रिलीज के बाद से लोगों की उम्मीदें उनसे बढ़ चुकी हैं। आइए जानते हैं सोहम शाह ने ने अपने करियर की शुरुआत कब और कैसे की और फिल्म बनाने में उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?

Trending Videos
Sohum Shah movie career and challenges face on film making tumbbad crazy check details
सोहम शाह - फोटो : इंस्टाग्राम @shah_sohum

फिल्मी दुनिया में कैसे हुई एंट्री?
सोहम शाह का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ। पहले तो उन्होंने रियल एस्टेट का बिजनेस किया बाद में वह फिल्म बनाने के लिए मुंबई की ओर चल पड़े। मुंबई पहुंचकर सोहम ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस रीसाइकिलवाला फिल्म्स शुरू किया। एक निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म ‘शिप ऑफ थिसस’ थी। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सोहम को निर्माता के रूप में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाया। समीक्षकों ने भी इसकी खूब सराहना की। हालांकि, इससे पहले वह साल 2009 में आई फिल्म ‘बाबर’ में बतौर अभिनेता काम कर चुके थे। 


इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Sohum Shah Movies: हर किरदार में ढल गए सोहम शाह, देखें उनकी शानदार फिल्मों और सीरीज की लिस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
Sohum Shah movie career and challenges face on film making tumbbad crazy check details
फिल्म बनाने में आई ये मुश्किलें - फोटो : अमर उजाला

‘तुम्बाड़’ को बनाने में आई कठिनाईयां
डेब्यू के बाद सोहम ने मेघना गुलजार की ‘तलवार’ में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई। हंसल मेहता की ‘सिमरन’ में कंगना रनौत के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने ‘तुम्बाड़’ बनाने की ठानी। ‘तुम्बाड़’ पर सोहम शाह ने 6 से 7 साल तक काम किया है। इस फिल्म को बनाने में सोहम शाह को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। सबसे पहले तो इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें फाइनेंशियल समस्या से गुजरना पड़ा और उन्हें कोई साझेदार नहीं मिल रहा था। फिल्म निर्माण के दौरान उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी और फ्लैट बेच दिया। इस फिल्म को बनाने में सात साल का समय लगा। इन सबसे बड़ी चुनौती रहा मौसम। फिल्म में हमेशा बारिश होते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म की खासियत यह रही कि यह असली बारिश में शूट हुई है। इसके सारे सीन बारिश होने के दौरान फिल्माए गए हैं। फिल्म के सारे सीन फिल्माने में चार मानसून लगे। 

Sohum Shah movie career and challenges face on film making tumbbad crazy check details
तुम्बाड़ - फोटो : इंस्टाग्राम @shah_sohum

दोबारा रिलीज हुई तो की जमकर कमाई
साल 2018 में यह फिल्म पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई। उस दौरान फिल्म हिट तो रही, लेकिन सिर्फ 575 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, जिसकी वजह से इसे ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाए। ओटीटी पर आने के बाद फिल्म को अच्छे-खासे दर्शक मिले। छह साल बाद 2024 री-रिलीज होने के बाद इसने जमकर कमाई की।

विज्ञापन
Sohum Shah movie career and challenges face on film making tumbbad crazy check details
‘तुम्बाड़’ - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

ओटीटी से मिली पहचान
सोहम शाह की इस फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज होते ही दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। थोड़े ही समय में यह एक कल्ट फिल्म बन गई। ओटीटी पर इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। अपने री-रिलीज में फिल्म ने कई रिकॉर्ड कायम कर दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोबारा रिलीज होने पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 31.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed