Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Thursday box office report: vicky kaushal chhaava arjun kapoor mere husband ki biwi thandel movies collection
{"_id":"67c116513e0d3d68a40b9c35","slug":"thursday-box-office-report-vicky-kaushal-chhaava-arjun-kapoor-mere-husband-ki-biwi-thandel-movies-collection-2025-02-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर दोनों हाथों से नोट बटोर रही 'छावा', 'मेरे हसबैंड की बीवी' का रहा ऐसा हाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर दोनों हाथों से नोट बटोर रही 'छावा', 'मेरे हसबैंड की बीवी' का रहा ऐसा हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Fri, 28 Feb 2025 08:06 AM IST
सार
Box Office Collection Report: सिनेमाघरों में इस वक्त बॉलीवुड को दो फिल्में लगी हुई हैं। मगर चर्चा सिर्फ एक की हो रही है। जी हां, छावा। दूसरी फिल्म है मेरे हसबैंड की बीवी। जानते हैं कल गुरुवार को दोनों ने कैसा प्रदर्शन किया?
फरवरी का महीना विदा ले रहा है। मनोरंजन के लिहाज से ये उम्दा रहा है। इस साल की पहली तीन सौ करोड़ी फिल्म मिल गई है जो जल्द चार सौ करोड़ी बन जाएगी। बात 'छावा' की हो रही है। इसके अलावा साउथ और बॉलीवुड की और फिल्में भी हैं। जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर उनका हाल...
Trending Videos
2 of 4
छावा
- फोटो : इंस्टाग्राम
400 करोड़ी बनने से एक कदम दूर 'छावा'
विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। वैलेंटाइन डे के अवसर पर 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है। पहले सप्ताह इसने 219.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे सप्ताह में भी फिल्म की मजबूत पकड़ बरकरार है। बुधवार को महाशिवरात्रि पर फिल्म ने 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया। कल 14वें दिन इसमें गिरावट दर्ज हुई, मगर फिर भी कमाई काफी शानदार है। 'छावा' ने कल गुरुवार को 14वें दिन 11.67 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 397.93 करोड़ रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
मेरे हसबैंड की बीवी
- फोटो : इंस्टाग्राम
मेरे हसबैंड की बीवी
फिल्म छावा के आगे अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म को दर्शक पानी तक नहीं पूछ रहे। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी यह फिल्म सात दिनों में सात करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। इसकी हालत एकदम खस्ता हो चली है। कल गुरुवार को सातवें दिन इस फिल्म ने महज 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.64 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
4 of 4
तंडेल
- फोटो : इंस्टाग्राम@chayakkineni
तंडेल
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य की फिल्म 'तंडेल' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब तक यह थिएटर्स में टिकी हुई है। पहले दिन फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, अब फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है। 20वें दिन फिल्म ने 56 लाख रुपये कमाए थे। वहीं, कल गुरुवार को 21वें दिन इस फिल्म ने 48 लाख रुपये का कलेक्शन किया इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 65.09 करोड़ रुपये हो चुकी है। इस फिल्म में साई पल्लवी भी मुख्य भूमिका में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।