अर्जुन कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का खेल बॉक्स ऑफिस पर लगभग खत्म होने की ओर है। सातवें दिन के कलेक्शन में फिल्म 50 लाख का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। फिल्म की कमाई में अगर इसी तरह गिरावट जारी रही तो यह जल्द ही सिनेमाघरों को अलविदा कह देगी। आइए जानते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से कितने रुपये बटोरे हैं।
MHKB Collection: बजट का 10 प्रतिशत ही निकाल पाई ‘मेरे हसबैंड की बीवी’, सातवें दिन नहीं छू पाई 50 लाख का आंकड़ा
MHKB Collection: ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ जल्द ही सिनेमाघरों को अलविदा कह सकती है। फिल्म सातवें दिन 50 लाख का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। आइए जानते हैं इसने पहले सप्ताह कितने का कलेक्शन किया है?
सातवें दिन का कलेक्शन
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई चौथे दिन ही लाखों में सिमट गई थी। अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर का भी जादू नहीं चल पाया। फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी इसकी स्टार कास्ट के द्वारा नहीं छोड़ी गई। फिल्म ने सातवें दिन अब तक 27 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
पहले हफ्ते बजट का 10 प्रतिशत ही कमा पाई फिल्म
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को रिलीज हुए आज एक सप्ताह पूरे हो गए और फिल्म ने अपने बजट का सिर्फ 10 प्रतिशत ही कलेक्शन किया है। पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये से शुरुआत करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 1.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन इसकी कमाई 1.25 करोड़ रुपये रही। चौथे दिन से यह लाखों के आंकड़े पर पहुंच गई और 60 लाख का कलेक्शन किया। पांचवें दिन यह घटकर 58 लाख पर पहुंच गई और छठे दिन फिल्म ने 64 लाख का कलेक्शन किया। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने अब तक कुल 6.54 करोड़ का कलेक्शन किया है।
क्या डबल डिजिट में पहुंच पाएगा कलेक्शन?
एक हफ्ते में ही फिल्म का यह हाल है कि वह दस करोड़ रुपये का भी कलेक्शन नहीं कर पाई है। इसकी कमाई में लगातार गिरावट आ रही है। फिल्म की कमाई को विक्की कौशल की ‘छावा’ ने भी काफी प्रभावित किया है। अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की यह एक और फ्लॉप फिल्म होने वाली है।
रकुल की पिछली पांच फिल्में रहीं फ्लॉप
फिल्म
बजट
कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
थैंक गॉड
70 करोड़ रुपये
36.35
डॉक्टर जी
25 करोड़ रुपये
27.98
रन वे 34
80 करोड़ रुपये
35.49
अटैक: पार्ट- 1
55 करोड़ रुपये
16.02
शिमला मिर्ची
15 करोड़ रुपये
0.3