अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सामजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर वो अपने विचार रखते हैं। लेकिन हाल में उन्होंने ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री ऋषि सुनक को लेकर ट्वीट किया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के एक नेता ने उनपर विवादित टिप्पणी कर दी।
अनुपम खेर के ट्वीट पर आप नेता की विवादित टिप्पणी, कहा- बाल के साथ दिमाग भी उड़ गया क्या?
दरअसल अनुपम खेर ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन का वित्त मंत्री बनने की खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'लगभग 200 सालों की गुलामी के बाद अगर आज एक भारतीय England का Finance Minister बन सकता है, तो दोस्तों कुछ भी हो सकता है!! जय हो।'
लगभग 200 सालों की ग़ुलामी के बाद अगर आज एक भारतीय England का Finance Minister बन सकता है, तो दोस्तों कुछ भी हो सकता है!! जय हो।👏👏👍🇮🇳 #RishiSunak pic.twitter.com/ANshVOEFG7
इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने अनुपम खेर को जवाब देते हुए लिखा, 'उनका जन्म हैंपशायर में हुआ और वह ब्रिटिश नागरिक हैं। बाल के साथ दिमाग भी उड़ गया क्या? नीचे लिख देते, इसका क्रेडिट मोदी को जाता है।'
He was born in Hampshire and is a british citizen. He is *NOT* an Indian, Bal ke sath dimag bhi uad gaye kya? Niche likh dete credit goes to modi. https://t.co/wU7hnJoQ1D
बता दें कि भारतीय मूल के राजनेता ऋषि सुनक को गुरुवार को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है। 39 वर्षीय ऋषि सुनक भारत की जानी-मानी आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। पाकिस्तान मूल के साजिद जाविद के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद अपने मंत्रिमंडल में यह फेरबदल किया।
कौन हैं ऋषि सुनक
हैंपशायर में जन्मे 39 वर्षीय सुनक वर्ष 2015 से रिचमंड (यॉर्कशायर) के सांसद हैं। सुनक की शादी मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। ऋषि सुनक की दो बेटियां भी हैं। ऋषि सुनक पिछले साल रिचमंड (यॉर्क्स) सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए थे। इससे पहले 2018 में उन्हें ब्रिटेन का आवास मंत्री बनाया गया था। सुनक के पिता पेशे डॉक्टर थे और मां फार्मेसी चलाती थीं। ऋषि सुनक ब्रिटेन में ऐसे महत्वपूर्ण पद पर पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले सांसद हैं। ऋषि सुनक के माता-पिता उनके दादा-दादी के साथ भारत से ब्रिटेन आ गए थे। 1980 में ऋषि सुनक का जन्म हैम्पशायर में साउथहेम्पटन में हुआ था। उन्होंने ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज में स्कूली पढ़ाई की। सुनक ने उच्च शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। जहां से उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। इसके बाद वह एमबीए करने के लिए अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी गए, जहां से उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की। राजनीति में आने से पहले ऋषि सुनक ने इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैशे के लिए काम किया और फिर एक निवेश फर्म भी शुरू की थी।
पुलवामा हमले की पहली बरसी पर अमिताभ सहित भावुक हुए ये सितारे, अक्षय बोले- हमने माफ नहीं किया है...