बचपन से इस तारीख का मलतब हमें 'प्यार करने वालों का दिन' बताया गया था। लेकिन पिछले साल हुए एक आतंकी हमले ने इसके मायने बदलकर रख दिए। 14 फरवरी 2019, दिन गुरुवार और वक्त 3.30 बजे...कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले से एक गाड़ी टकराई और भयंकर धमाका हुआ। बस कानों में सन्न.....की गूंज थी। कुछ पल तो समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या, लेकिन बादलों को छूती आग की लपटें ये बताने को काफी थीं कि कुछ ऐसा हो गया कि कलेजा फट जाए। सड़क पर हर तरफ खून और 40 जवानों के शरीर के चिथड़े...इन्हें जोड़कर भी एक इंसान का शरीर भी न बनता।
पुलवामा हमले की पहली बरसी पर अमिताभ सहित भावुक हुए ये सितारे, अक्षय बोले- हमने माफ नहीं किया है...
इस हमले को अंजाम देने वाला था 20 साल का आदिल अहमद डार था जिसने 350 किलो विस्फोटक से भरी एसयूवी को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया था। उसे तो प्यार की इस तारीख का मतलब ही कहां पता था। हमले को एक साल बीत गया लेकिन उन 40 वीरों की याद से गला भर आता है, जुबान नहीं खुलती और आंखें कहती हैं कि अब न रोको हमें बस बह जाने दो। हाल कुछ ऐसा बॉलीवुड के कलाकरों का भी है।
शहीदों को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक भावुक कर देने वाले कविता लिखी है।
सुना जा रहा है कि आज है वैलेंटाइन डे
प्यार मोहब्बत जताते हैं फूलों व दिलों से वे,
दिल मोहब्बत की बातें तो होनी चाहिए प्रतिदिन
एक ही दिन बनाया क्यों गया, ये है तो अभिन्न
पर सोचें जरा, साल भर पहले हुआ जो
इसी दिन शहीद हुए पुलवामा में वीर जो
श्रद्धा से नतमस्तक होते हैं आज हम
फूल बरसाते हैं उनपर आज हम।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीटर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपना गाना 'जो समर में हो गए अमर' शेयर करते हुए लिखा है, 'पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हमारे सीआरपीएफ के वीर जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।'
पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हमारे सीआरपीएफ @crpfindia के वीर जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.https://t.co/MaJtFjliem
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शहीदों हुए 40 जवानों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस प्यार के दिन, उन लोगों को याद करो, जिन्होंने अपने देश के लिए सबसे ज्यादा प्यार दिखाया, हमारे भारत के वीर। आपका बलिदान हमेशा याद रहेगा। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को मेरा सलाम। हम नहीं भूले हैं, हमने माफ नहीं किया है।'
On the day of love, remembering those who showed a greater love for their country...our #BharatKeVeer. Your sacrifice will always be remembered. My salute to the martyrs of #PulwamaAttack 🙏🏻 We did not forget, we did not forgive. pic.twitter.com/yugSePewV5