बुधवार (29 अप्रैल) को सिनेमा ने इरफान खान के रूप में अपना एक नायाब हीरा खो दिया। इरफान खान के निधन की खबर सामने आने के साथ ही सोशल मीडिया पर अभिनेता को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। क्या खिलाड़ी, क्या नेता और क्या बॉलीवुड सितारे, हर कोई अभिनेता को याद कर रहा था और शोक जाहिर कर रहा था। वहीं सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट अभिनेता के बेहतरीन फिल्मों और किरदारों पर भी देखने को मिले। ऐसे में अमर उजाला आपको बताता है कि आप इरफान खान की बेहतरीन फिल्में कौनसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स
सबसे पहले बात करते हैं उन फिल्मों की जो आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।
- लंच बॉक्स
- पान सिंह तोमर
- तलवार
- करीब करीब सिंगल
- बिल्लू
- डेडलाइन
- हैदर
प्राइम वीडियो
नेटफ्लिक्स के बाद अब बात करते हैं उन फिल्मों की जो आप घर बैठे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
- मकबूल
- करामती कोट
- लाइफ ऑफ पाई
- पीकू
- नेमसेक
- तुलसी
- कारवां
- ब्लैकमेल
- यूं होता तो क्या होता
- द डे
यूट्यूब
प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के बाद अब बात करते हैं इरफान खान की उन फिल्मों के बारे में जो आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
- हासिल
- मदारी
- सलाम बॉम्बे
- मुंबई मेरी जान
- ये साली जिंदगी
- साढ़े सात फेरे
- कमला की मौत
- लाइफ इन ए मेट्रो
गौरतलब है कि चार दिन पहले ही इरफान की मां सईदा बेगम का जयपुर में देहांत हुआ था। बता दें कि पिछले साल लंदन से इलाज करवाकर लौटने के बाद से ही इरफान कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में रहे हैं और डॉक्टरों को पूर्ण विश्राम के निर्देश के बावजूद उन्होंने फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम करना स्वीकार कर लिया। फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ जाया करती थी।