{"_id":"62f668fb0fbdf3704e10e247","slug":"actor-ranveer-singh-summoned-on-august-22-for-his-bold-photoshoot-controversy","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ranveer Singh: बोल्ड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह को नोटिस, 22 अगस्त को दर्ज कराना होगा बयान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ranveer Singh: बोल्ड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह को नोटिस, 22 अगस्त को दर्ज कराना होगा बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Fri, 12 Aug 2022 08:21 PM IST
सार
अभिनेता रणवीर सिंह अपने बोल्ड फोटोशूट के बाद से ही लगातार मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 4
रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
अभिनेता रणवीर सिंह अपने बोल्ड फोटोशूट के बाद से ही लगातार मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं। एक मैगजीन के लिए कराए गए अपने न्यूड फोटो शूट के बाद उ्हें ना सिर्फ आलोचनाएं झेलनी पड़ी, बल्कि अभिनेता के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है। वहीं, अब इस मामले पर एक नई अपडेट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बोल्ड फोटोशूट मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
Trending Videos
2 of 4
रणवीर सिंह
- फोटो : insta
मामले में सामने आई जानकारी के मुताबिक अभिनेता को मामले में 22 अगस्त को तलब किया गया है। न्यूज एसेंजी के मुताबिक मुंबई पुलिस की एक टीम उनके आवास पर पहुंची थी, लेकिन वह अभिनेता को नोटिस नहीं दे सकी क्योंकि वह अभी मुंबई में मौजूद नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
रणवीर सिंह
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फोटोशूट मामले में चेंबुर पुलिस, रणवीर सिंह के घर उन्हें नोटिस देने के लिए गई थी। अभिनेता को 16 अगस्त तक यह नोटिस सौंपना है, लेकिन एक्टर मुंबई से बाहर गए हुए हैं। ऐसे में घर पर न होने की वजह से पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। नोटिस में लिखा है कि रणवीर सिंह को 22 अगस्त को चेंबुर पुलिस में पेशी देनी होगी। बता दें कि रणवीर के खिलाफ IPC की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज हुआ है।
Maharashtra: Actor Ranveer Singh to be served notice to record his statement in connection with his nude photoshoot controversy; summoned on August 22
A team of Mumbai Police reached his residence but couldn't serve the notice as he's not present in Mumbai right now.
गौरतलब है कि एक्टर ने बीते महीने में एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। सामने आई इन तस्वीरों में रणवीर फुल कॉन्फिडेंस के साथ अपनी मस्क्यूलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। उनकी इस फोटोज के सामने आने के बाद से वह विवादों में घिर गए थे। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर हाल ही में नेटफ्लिक्स के इंटरेक्टिव स्पेशल रणवीर वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए थे। वहीं, अब अभिनेता एक्ट्रेस आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।