अभिनेता रणवीर सिंह अपने बोल्ड फोटोशूट के बाद से ही लगातार मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं। एक मैगजीन के लिए कराए गए अपने न्यूड फोटो शूट के बाद उ्हें ना सिर्फ आलोचनाएं झेलनी पड़ी, बल्कि अभिनेता के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है। वहीं, अब इस मामले पर एक नई अपडेट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बोल्ड फोटोशूट मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
Ranveer Singh: बोल्ड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह को नोटिस, 22 अगस्त को दर्ज कराना होगा बयान
अभिनेता रणवीर सिंह अपने बोल्ड फोटोशूट के बाद से ही लगातार मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं।
मामले में सामने आई जानकारी के मुताबिक अभिनेता को मामले में 22 अगस्त को तलब किया गया है। न्यूज एसेंजी के मुताबिक मुंबई पुलिस की एक टीम उनके आवास पर पहुंची थी, लेकिन वह अभिनेता को नोटिस नहीं दे सकी क्योंकि वह अभी मुंबई में मौजूद नहीं हैं।
फोटोशूट मामले में चेंबुर पुलिस, रणवीर सिंह के घर उन्हें नोटिस देने के लिए गई थी। अभिनेता को 16 अगस्त तक यह नोटिस सौंपना है, लेकिन एक्टर मुंबई से बाहर गए हुए हैं। ऐसे में घर पर न होने की वजह से पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। नोटिस में लिखा है कि रणवीर सिंह को 22 अगस्त को चेंबुर पुलिस में पेशी देनी होगी। बता दें कि रणवीर के खिलाफ IPC की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज हुआ है।
Maharashtra: Actor Ranveer Singh to be served notice to record his statement in connection with his nude photoshoot controversy; summoned on August 22
A team of Mumbai Police reached his residence but couldn't serve the notice as he's not present in Mumbai right now.
(File pic) pic.twitter.com/sqcXwJhAw3
गौरतलब है कि एक्टर ने बीते महीने में एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। सामने आई इन तस्वीरों में रणवीर फुल कॉन्फिडेंस के साथ अपनी मस्क्यूलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। उनकी इस फोटोज के सामने आने के बाद से वह विवादों में घिर गए थे। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर हाल ही में नेटफ्लिक्स के इंटरेक्टिव स्पेशल रणवीर वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए थे। वहीं, अब अभिनेता एक्ट्रेस आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे।