इन दिनों एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी को सोशल मीडिया पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन हंसिका मोटवानी के अकाउंट से उनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें लीक हो गईं। इन तस्वीरों में वह बिकिनी में नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब हंसिका न्यूयॉर्क में छुटि्टयां मना रही थीं। पहले ये साफ नहीं हो पा रहा था कि इन फोटोज को खुद हंसिका ने शेयर किया या फिर इसके पीछे किसी की साजिश है लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है।
प्राइवेट फोटो लीक पर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने बताई सच्चाई, कहा- मेरा फोन हैक कर लिया है
तस्वीरें वायरल होने के बाद हंसिका सामने आईं और उन्होंने ट्वीट कर सारी सच्चाई बताई। हंसिका ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा फोन और ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। कृपया किसी भी रेंडम मैसेज का रिस्पॉन्स न दें। मेरी टीम चीजों को कंट्रोल करने में लगी है। अपने इस ट्विट में उन्होंने फोटो लीक से जुड़ी किसी जानकारी के बारे में नहीं बताया।
Phone n Twitter hacked please don’t respond to any random messages . My back end team is working on getting things in control.
देखें ट्वीट...
हंसिका ने कभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें शेयर नहीं की। हालांकि तस्वीरें आने के बाद इस बात का शक जताया जा रहा था कि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं कर लिया गया। मीडिया में खबर आने के 24 घंटे बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई एक्ट्रेस साइबर क्राइम का शिकार हुई हो। इससे पहले एमी जैक्सन और अक्षरा हासन के मोबाइल फोन भी हैक कर लिए गए थे और उनकी प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं। अक्षरा ने हैकर्स के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
बता दें कि हंसिका छोटे परदे पर बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने साउथ और बॉलीवुड में किस्मत आजमाई। हंसिका अब साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने 'शाका लाका बूम बूम', 'करिश्मा का करिश्मा', 'देस में निकला होगा चांद' जैसे धारावाहिकों में काम किया है।