सब्सक्राइब करें

प्राइवेट फोटो लीक पर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने बताई सच्चाई, कहा- मेरा फोन हैक कर लिया है

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Trainee Trainee Updated Thu, 24 Jan 2019 06:50 PM IST
विज्ञापन
actress hansika motwani answered over her pictures leak on internet
Hansika Motwani

इन दिनों एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी को सोशल मीडिया पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन हंसिका मोटवानी के अकाउंट से उनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें लीक हो गईं। इन तस्वीरों में वह बिकिनी में नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब हंसिका न्यूयॉर्क में छुटि्टयां मना रही थीं। पहले ये साफ नहीं हो पा रहा था कि इन फोटोज को खुद हंसिका ने शेयर किया या फिर इसके पीछे किसी की साजिश है लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है।

Trending Videos
actress hansika motwani answered over her pictures leak on internet
han

तस्वीरें वायरल होने के बाद हंसिका सामने आईं और उन्होंने ट्वीट कर सारी सच्चाई बताई। हंसिका ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा फोन और ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। कृपया किसी भी रेंडम मैसेज का रिस्पॉन्स न दें। मेरी टीम चीजों को कंट्रोल करने में लगी है। अपने इस ट्विट में उन्होंने फोटो लीक से जुड़ी किसी जानकारी के बारे में नहीं बताया।

देखें ट्वीट...



 

विज्ञापन
विज्ञापन
actress hansika motwani answered over her pictures leak on internet
हंसिका मोटवानी

हंसिका ने कभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें शेयर नहीं की। हालांकि तस्वीरें आने के बाद इस बात का शक जताया जा रहा था कि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं  कर लिया गया। मीडिया में खबर आने के 24 घंटे बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

actress hansika motwani answered over her pictures leak on internet
हंसिका मोटवानी

ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई एक्ट्रेस साइबर क्राइम का शिकार हुई हो। इससे पहले एमी जैक्सन और अक्षरा हासन के मोबाइल फोन भी हैक कर लिए गए थे और उनकी प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं। अक्षरा ने हैकर्स के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। 

विज्ञापन
actress hansika motwani answered over her pictures leak on internet
हंसिका मोटवानी

बता दें कि हंसिका छोटे परदे पर बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने साउथ और बॉलीवुड में किस्मत आजमाई। हंसिका अब साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने 'शाका लाका बूम बूम', 'करिश्मा का करिश्मा', 'देस में निकला होगा चांद' जैसे धारावाहिकों में काम किया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed