वर्ष 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वह अक्षय कुमार स्टारर चर्चित ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' में राजकुमारी संयोगिता के किरादर में नजर आएंगी। अपनी पहली फिल्म को लेकर मानुषी पूरे आत्मविश्वास से लबालब हैं। इस फिल्म में अपने किरदार को दमदार दिखाने के लिए मानुषी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही वजह है कि अभी से उनकी निगाहें अवॉर्ड्स पर जा टिकी हैं। हाल ही में खुद मानुषी छिल्लर ने ऐसा कहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे अभी लंबा सफर तय करना है, लेकिन मेरी निगाहें पुरस्कारों पर हैं।' बता दें कि इस फिल्म के लिए मानुषी ने कई स्किल्स सीखे हैं। अपने किरदार के लिए मानुषी ने क्या तैयारियां की हैं, आइए जानते हैं....
Prithviraj movie: अवार्ड्स पर टिकी हैं मानुषी छिल्लर की निगाहें, जानिए पृथ्वीराज के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े
डांसिंग स्किल्स को निखारा
मानुषी का कहना है कि 'पृथ्वीराज' की तैयारियों के दौरान उनका शेड्यूल बेहद लंबा और व्यस्त रहा। इस दौरान उन्होंने अपनी क्लासिकल डांसिंग स्किल्स को और बेहतर किया, घुड़सवारी, तीरंदाजी और तलवारबाजी भी सीखी। मानुषी छिल्लर का कहना है कि फिल्म 'पृथ्वीराज' ने मुझे अपनी डांसिंग स्किल्स निखारने में मदद की है। उन्होंने बताया, 'मैं एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर हूं और इस फिल्म ने मुझे अपनी डांसिंग स्किल्स को निखारने में मदद की, क्योंकि फिल्म में मेरे ऊपर तीन गाने हैं।'
'मैंने कड़ी मेहनत की है'
मानुषी का कहना है कि फिल्म की तैयारी के दौरान उनका शेड्यूल काफी लंबा रहा। उन्होंने कहा, 'आदि सर और मेरे निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश जी चाहते थे कि अपना पहला शॉट भी देने से पहले मैं उसकी तैयारी करूं और जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं कि मैंने कड़ी मेहनत की।' बता दें कि यश राज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' बैखौफ और शक्तिशाली राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और पराक्रम पर आधारित है। अक्षय कुमार इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं मानुषी, पृथ्वीराज की प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं।
घुड़सवारी सीखने में मजा आया
मानुषी का कहना है, 'मुझे अभी मीलों लंबा सफर तय करना है और सीखने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन मेरी निगाहें पुरस्कारों पर हैं। मुझे तीरंदाजी और घुड़सवारी जैसे कुछ दिलचस्प स्किल भी सीखने थे। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि इन्हें सीखने में मुझे बहुत मजा आया'। उन्होंने कहा, 'बचपन में मैंने घुड़सवारी सीखी है। मेरे पिताजी मुझे और मेरे भाई-बहनों को घुड़सवारी कराने के लिए ले जाया करते थे। इसलिए मुझे इसके बेसिक पता थे, लेकिन मुझे कभी घोड़े को सरपट नहीं दौड़ाना पड़ा।'
सेट पर हर दिन खास रहा
मानुषी ने आगे बताया कि फिल्म में मेरा घुड़सवारी का सीक्वेंस है, लेकिन मैं अक्षय सर के पीछे बैठी हूं। उस सीक्वेंस को करना दिलचस्प था। मैं आर्ट की स्टूडेंट हूं। मेरे लिए फिल्म के सेट पर हर दिन खास था, क्योंकि मैं बहुत कुछ सीख सकती थी और अगले दिन रिटर्न कर सकती थी। आपको बता दें कि फिल्म 'पृथ्वीराज' 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के लिए मानुषी छिल्लर के साथ-साथ अक्षय कुमार ने भी तलवारबाजी सीखी है।