नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । इसमें नेहा और आदित्य फेरे लेते नजर आए थे । शादी का पूरा मंडप 'इंडियन आइडल 11' के सेट पर लगा था । शादी में शो के कंटेस्टेंट बराती बने थे । वहीं शो के जज हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया, आदित्य और नेहा के लिए गिफ्ट लेकर पहुंची थीं । अब अपनी शादी को लेकर आदित्य नारायण ने चुप्पी तोड़ी है ।
नेहा कक्कड़ से शादी को लेकर पहली बार आया आदित्य नारायण का बयान, सच्चाई जान फैंस का टूट जाएगा दिल
'कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत कुछ चल रहा है, जो कि गलत है । कोई भी मीडिया पर्सन हमारे पास सच्चाई जानने के लिए नहीं आया । ये सब सिर्फ एक रियलिटी शो की टीआरपी के लिए किया गया । शो के मेकर्स ने हमसे जो करने को कहा, हमने किया लेकिन ये सब एक मजाक था ।'
View this post on Instagram
A post shared by Neha Aditya (@_nehaaditya_) on
उदित नारायण ने कहा था, 'आदित्य हमारा इकलौता बेटा है। हम उसकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर उसकी शादी की अफवाह सही होती तो मैं और मेरी पत्नी इस दुनिया में सबसे खुश होते। अगर कुछ दिनों में आदित्य की शादी हो रही होती तो वह अपने माता-पिता को सूचित करता। लिंक-अप और शादी की अफवाहें सिर्फ इंडियन आइडल की टीआरपी को बढ़ाने के लिए हैं। नेहा बहुत अच्छी लड़की है। हमें उसे अपनी बहू स्वीकार करने में जरा भी हिचक नहीं होगी।'
Valentines Day 2020: इन सेलिब्रिटीज के लिए खास है वैलेंटाइन डे, इसी दिन बंधे थे शादी के बंधन में