{"_id":"62f9d0a42a1d9b33aa54dc8f","slug":"adnan-sami-birthday-from-four-marriages-to-shocking-transformation-know-some-facts-about-famous-singer","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Adnan Sami: चार-चार बार निकाह कर चुके हैं अदनान सामी, तीन रिश्ते तो पांच साल भी नहीं टिके","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Adnan Sami: चार-चार बार निकाह कर चुके हैं अदनान सामी, तीन रिश्ते तो पांच साल भी नहीं टिके
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Mon, 15 Aug 2022 10:20 AM IST
सार
अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले मशहूर गायक अदनान सामी देशभर में अपने गानों के लिए जाने जाते हैं।
अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले मशहूर गायक अदनान सामी देशभर में अपने गानों के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहे सिंगर ने भारत के प्रति अपना प्यार के चलते ना सिर्फ भारत में रहने का फैसला किया बल्कि इसके लिए देश की नागरिकता तक हासिल की है। यह इत्तेफाक ही है कि भारत से प्यार करने वाले अदनान अपना जन्मदिन भी उसी दिन मनाते हैं जिस दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। देश के आजादी दिवस यानी 15 अगस्त को जन्मे अदनान सामी आज 51 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें-
Trending Videos
2 of 4
अदनान सामी
- फोटो : सोशल मीडिया
अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1971 को लंदन में हुआ था। उनके पिता अदशद सामी खान पाकिस्ताम से थे जबकि उनकी मां एक भारतीय मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं। यही वजह है कि उनका हमेशा से भारत के प्रति झुकाव रहा है। गाने के अलावा अदनान वाद्य यंत्रों को बजाने में भी माहिर है। रिपोर्ट्स की मानें तो अदनान 35 से ज्यादा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजा लेते हैं। इसके अलावा उन्हें पियानो बजाने में विशेष महारत हासिल है। अपने गानों की वजह से लोकप्रिय हुए अदनान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
अदनान सामी
- फोटो : सोशल मीडिया
बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि अदनान अब तक चार बार निकाह कर चुके हैं। उनके इन चार निकाह में से तीन रिश्ते तो पांच साल से ज्यादा चल भी नहीं पाए। इतना ही नहीं हैरानी वाली बात यह है कि सिंगर ने एक ही लड़की से दो बार निकाह किया था। अदनान से जुड़ी एक और बात ऐसी है जो शायद बेहद कम लोगों को ही पता हो। सिंगर ने फिल्म हिना की एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से भी निकाह किया था। जिस वक्त अदनान और जेबा की शादी हुई, उस समय अभिनेत्री महज 22 साल के थीं। इस शादी से उन्होंने एक बेटे को भी जन्म दिया। हालांकि, बच्चे के जन्म के कुछ समय बाद दोनों की यह शादी टूट गई। इसके बाद साल 2010 उन्होंने रोया सामी खान से शादी की और दोनों की एक बेटी भी है।
4 of 4
अदनान सामी
- फोटो : Social media
अपनी शादी के अलावा अदनान अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। एक समय ऐसा भी गायक का वजन 230 किलो था। उनका वजन इस कदर बढ़ गया था कि डॉक्टर्स ने यह तक कह दिया था कि वह छह महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएंगे। लेकिन उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से खुद को फैट से फिट कर लिया। हैरानी कि बात यह है कि अदनान ने बिना किसी सर्जरी के 165 किलो वजन कम किया था। 15 महीनों की कड़ी मेहतन के बाद सिंगर को देख हर कोई हैरान रह गया था। उनका यह गजब का ट्रांसफॉर्मेशन आज भी चर्चा में रहता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।