सब्सक्राइब करें

Adnan Sami: चार-चार बार निकाह कर चुके हैं अदनान सामी, तीन रिश्ते तो पांच साल भी नहीं टिके

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Mon, 15 Aug 2022 10:20 AM IST
सार

अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों  को दीवाना बनाने वाले मशहूर गायक अदनान सामी देशभर में अपने गानों के लिए जाने जाते हैं। 

विज्ञापन
adnan sami birthday: from four marriages to shocking transformation know some facts about famous singer
अदनान सामी - फोटो : सोशल मीडिया

अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों  को दीवाना बनाने वाले मशहूर गायक अदनान सामी देशभर में अपने गानों के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहे सिंगर ने भारत के प्रति अपना प्यार के चलते ना सिर्फ भारत में रहने का फैसला किया बल्कि इसके लिए देश की नागरिकता तक हासिल की है। यह इत्तेफाक ही है कि भारत से प्यार करने वाले अदनान अपना जन्मदिन भी उसी दिन मनाते हैं जिस दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। देश के आजादी दिवस यानी 15 अगस्त को जन्मे अदनान सामी आज 51 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें- 

Trending Videos
adnan sami birthday: from four marriages to shocking transformation know some facts about famous singer
अदनान सामी - फोटो : सोशल मीडिया

अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1971 को लंदन में हुआ था। उनके पिता अदशद सामी खान पाकिस्ताम से थे जबकि उनकी मां एक भारतीय मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं। यही वजह है कि उनका हमेशा से भारत के प्रति झुकाव रहा है। गाने के अलावा अदनान वाद्य यंत्रों को बजाने में भी माहिर है। रिपोर्ट्स की मानें तो अदनान 35 से ज्यादा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजा लेते हैं। इसके अलावा उन्हें पियानो बजाने में विशेष महारत हासिल है। अपने गानों की वजह से लोकप्रिय हुए अदनान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
adnan sami birthday: from four marriages to shocking transformation know some facts about famous singer
अदनान सामी - फोटो : सोशल मीडिया

बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि अदनान अब तक चार बार निकाह कर चुके हैं। उनके इन चार निकाह में से तीन रिश्ते तो पांच साल से ज्यादा चल भी नहीं पाए। इतना ही नहीं हैरानी वाली बात यह है कि सिंगर ने एक ही लड़की से दो बार निकाह किया था। अदनान से जुड़ी एक और बात ऐसी है जो शायद बेहद कम लोगों को ही पता हो। सिंगर ने फिल्म हिना की एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से भी निकाह किया था। जिस वक्त अदनान और जेबा की शादी हुई, उस समय अभिनेत्री महज 22 साल के थीं। इस शादी से उन्होंने एक बेटे को भी जन्म दिया। हालांकि, बच्चे के जन्म के कुछ समय बाद दोनों की यह शादी टूट गई। इसके बाद साल 2010 उन्होंने रोया सामी खान से शादी की और दोनों की एक बेटी भी है। 

adnan sami birthday: from four marriages to shocking transformation know some facts about famous singer
अदनान सामी - फोटो : Social media

अपनी शादी के अलावा अदनान अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। एक समय ऐसा भी गायक का वजन 230 किलो था। उनका वजन इस कदर बढ़ गया था कि डॉक्टर्स ने यह तक कह दिया था कि वह छह महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएंगे। लेकिन उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से खुद को फैट से फिट कर लिया। हैरानी कि बात यह है कि अदनान ने बिना किसी सर्जरी के 165 किलो वजन कम किया था। 15 महीनों की कड़ी मेहतन के बाद सिंगर को देख हर कोई हैरान रह गया था। उनका यह गजब का ट्रांसफॉर्मेशन आज भी चर्चा में रहता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed