{"_id":"5d6d0e6a8ebc3e014b5f8c6f","slug":"adnan-sami-praise-wing-commander-abhinandan-pakistan-tv-host-aamir-liaquat-hussain-angry-in-him","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"विंग कमांडर अभिनंदन पर अदनान सामी के इस ट्वीट पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व मंत्री, ट्विटर पर भिड़ंत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
विंग कमांडर अभिनंदन पर अदनान सामी के इस ट्वीट पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व मंत्री, ट्विटर पर भिड़ंत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Mon, 02 Sep 2019 06:31 PM IST
विज्ञापन
Adnan Sami
- फोटो : Social Media
मशहूर बॉलीवुड गायक अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अक्सर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखते रहते हैं। इस बार उन्होंने भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ करते हुए पाकिस्तान का मजाक उड़ाया है। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और अदनान सामी में सोशल मीडिया पर बहस हो गई।
Trending Videos
adnan sami
- फोटो : social media
दरअसल अदनान सामी ने ट्विटर पर विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ करते हुए लिखा- 'हां वहीं (कमांडर अभिनंदन) जिन्होंने पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान गिराया, चाय पी और वापस आए, उन्हें वीर चक्र भी मिला।' अदनान सामी के इस ट्वीट से पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन भड़क गए और सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करने लगे।
Yes..He went..Shot an F-16 down; Had a cup of tea..came back..Got a ‘Vir Chakra’- Cool!👍😉#adayswork #fantastic https://t.co/s0CWsGMYpx
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 31, 2019
विज्ञापन
विज्ञापन
Aamir Liaquat Hussain
- फोटो : social media
आमिर लियाकत हुसैन ने अदनान सामी को जवाब देते हुए ट्वीट किया- 'हां .. वह चला गया ... अपनी पहचान को गोली मार दी और अपने पूर्वजों की कब्रों पर थूक दिया।' आमिर लियाकत हुसैन के इस ट्वीट के बाद अदनान और कई भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कमेंट में उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई।
अदनान सामी
- फोटो : सोशल मीडिया
इससे पहले अदनान सामी ने पाकिस्तानी सेना और आतंकवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अदनान ने ट्वीट कर लिखा, 'सिर्फ रिकॉर्ड के लिए, मैं पाकिस्तानी आवाम के खिलाफ नहीं हूं। मैं उन सभी से प्यार करता हूं और उनकी इज्जत करता हूं, जो मुझे प्यार करते हैं, इसलिए मैं पाकिस्तान के लोगों को भी प्यार करता हूं। मैं आतंकवाद और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हूं, जो दोनों पड़ोसियों के बीच जंग के लिए उकसाती है। इन्होंने पाकिस्तान के लोगों की मानसिकता और लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है'। अदनान सामी इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए।
विज्ञापन
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (फाइल फोटो)
- फोटो : file photo
वहीं बात करें विंग कमांडर अभिनंदन बालाकोट एयरस्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान गिराते वक्त पाक अधिकृत कश्मीर में गिर गए थे। 27 फरवरी को पाकिस्तान ने जब अभिनंदन के पकड़े जाने की तस्वीरें जारी की थीं। जिसके बाद भारत ने अपने पूरी कोशिश करते हुए कमांडर अभिनंदन को हासिल कर लिया। अभिनंदन की वीरता को सलाम करते हुए उन्हें वीर चक्र देने की घोषणा की गई है। 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कारों की घोषणा के दौरान अभिनंदन के नाम की घोषणा हुई।
पढ़ें: अदनान सामी ने एक बार फिर PAK के खिलाफ किया ट्वीट, बोले- 'मैं पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हूं क्योंकि..'
पढ़ें: अदनान सामी ने एक बार फिर PAK के खिलाफ किया ट्वीट, बोले- 'मैं पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हूं क्योंकि..'