सब्सक्राइब करें

Bholaa: साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक बनाकर सफलता हासिल कर पाएंगे अजय देवगन? बतौर निर्देशक ला रहे हैं ये फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Mon, 04 Jul 2022 11:01 AM IST
विज्ञापन
Ajay devgn direct fourth film bholaa hindi remake tamil movie kaithi in lead role tabu
अजय देवगन - फोटो : ट्विटर

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में काम किया है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' की शूटिंग में बिजी हैं, जो तमिल की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का रीमेक है। अजय देवगन ने इसी साल अप्रैल के महीने में अपनी इस फिल्म का एलान किया था और तब इस फिल्म के निर्देशक के तौर पर धर्मेंद्र शर्मा का नाम सामने आया था। लेकिन अब अजय देवगन खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली यह चौथी फिल्म होगी। 

Trending Videos
Ajay devgn direct fourth film bholaa hindi remake tamil movie kaithi in lead role tabu
अजय देवगन - फोटो : सोशल मीडिया

कई रिपोट्स में दावा किया गया है कि अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' का निर्देशन खुद कर रहे हैं, जो एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन बतौर लीड अभिनेता भी नजर आएंगे और उनके साथ तब्बू स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। हालांकि, यह फिल्म फ्लोर पर काफी पहले ही आ चुकी है। अजय देवगन कई स्थानों पर नियमित अंतराल पर शूटिंग कर रहे हैं। बीते महीने ही हैदराबाद में इस फिल्म का एक शेड्यूल शुरू किया गया था। दावा है कि 20 अगस्त तक इस फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो जाएगी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Ajay devgn direct fourth film bholaa hindi remake tamil movie kaithi in lead role tabu
रनवे 34 - फोटो : इंस्टाग्राम

अजय देवनग के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है। अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक बार कहा था कि ठीक है, फिल्म की तैयारी पहले कर ली गई थी। यह फिर से कैमरे के पीछे आने और तीन जादुई शब्द-लाइट, कैमरा, एक्शन कहने का सवाल था। बता दें कि इससे पहले अजय देवगन ने तीन फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें उनकी फिल्म 'रनवे', 'यू मी और हम' और शिवाय शामिल है। उनकी आखिरी फिल्म 'रनवे' ही है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

Ajay devgn direct fourth film bholaa hindi remake tamil movie kaithi in lead role tabu
अजय देवगन और कैथी का पोस्टर - फोटो : सोशल मीडिया

साउथ फिल्म का रीमेक है 'भोला'
'भोला' तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई ‘कैथी’ का रीमेक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और इस फिल्म के सीक्वल के साथ-साथ प्रीक्वल (तीसरा पार्ट) पर भी बात चल रही है, जिसके निर्देशन लोकेश कनराजन है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed