सब्सक्राइब करें

Allu Arjun Birthday: कभी बावर्ची तो कभी स्मग्लर बने अल्लू अर्जुन, हर बार नए अंदाज से जीता फैंस का दिल

एंटरनेटमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Fri, 08 Apr 2022 07:16 AM IST
सार

साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन बीते कुछ समय से देशभर में काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। साउथ में अपने दमदार अभिनय और बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं।

विज्ञापन
Allu Arjun Birthday Special from pushpa to dj Know About His Characters and Looks in Every Film
अल्लू अर्जुन की फिल्में - फोटो : सोशल मीडिया

साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन बीते कुछ समय से देशभर में काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। साउथ में अपने दमदार अभिनय और बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं। अभिनेता की फिल्म हर बार दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब साबित हुई है। खास बात यह है कि अल्लू अर्जुन हर बार अपने फैंस को एक नए किरदार और अलग अंदाज में नजर आते हैं। लोगों को बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले अल्लू अर्जुन हर साल 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं। ऐसे में एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे अल्लू अर्जुन की टॉप 5 फिल्मों के किरदारों के बारे में- 

 

Trending Videos
Allu Arjun Birthday Special from pushpa to dj Know About His Characters and Looks in Every Film
पुष्पा द राइज - फोटो : सोशल मीडिया

पुष्पा: द राइज

बीते साल रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोला। फिल्म में अभिनेता की शानदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया। फिल्म में अल्लू अर्जुन का किरदार उनके आजतक निभाएं सभी किरदारों से काफी अलग था। पुष्पा में अल्लू अर्जुन एक मजदूर से लेकर तस्करी के बादशाह तक बनते दिखाई दिए। इस फिल्म में एक्टर का रफ एंड टफ रोल लोगों को काफी पसंद आया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 265 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म को दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Allu Arjun Birthday Special from pushpa to dj Know About His Characters and Looks in Every Film
अला वैकुंडपुरमलो - फोटो : सोशल मीडिया

अला वैकुंठपुरमलो

साल 2020 में आई फिल्म अला वैकुंठपुरमलो अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्मों से में एक है। इस फिल्म में अभिनेता के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी नजर आई थीं। फिल्म में अल्लू के किरदार की बात करें तो अभिनेता  बंटू नाम के एक शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने पिता को खोजने निकला है और बाद में अपने परिवार को उन्हें परेशान कर रहे आदमी से भी बचाता है। इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 262 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। 

 

Allu Arjun Birthday Special from pushpa to dj Know About His Characters and Looks in Every Film
सरायनाडू - फोटो : सोशल मीडिया

सरायनाडू

साल 2016 में आई फिल्म सरायनाडू ने अल्लू अर्जुन को तेलुगू सिनेमा में एक अलग पहचान दिलाई। फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक पूर्व सैनिक का किरदार निभाया था, जो भष्ट्र और अन्याय करने वालों को सजा देता है। फिल्म में अभिनेता के दमदार एक्शन के साथ ही उनका रोमांटिक अंदाज भी आपको बेहद पसंद आएगा। इसके कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में करीब 127 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म को दर्शक जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। 

विज्ञापन
Allu Arjun Birthday Special from pushpa to dj Know About His Characters and Looks in Every Film
डीजे (दुव्वादा जगन्नाथ) - फोटो : सोशल मीडिया

डीजे (दुव्वादा जगन्नाथ)

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की एक और शानदार फिल्म डीजे (दुव्वादा जगन्नाथ) को साल 2017 में रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द - गिर्द घूमती है जो शादियों और समारोह में खाना बनाने का काम करता है। लेकिन अपने गुस्सैल अंदाज से कई अपराधियों को उनके किए की सजा भी देता है। खास बात यह है कि अपराधियों को उनके मुकाम तक पहुंचाने का यह काम वह अपने घरवालों से छिपकर करता है। फिल्म में सफेद लुंगी और शर्ट पहने अल्लू का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था। फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 115 करोड़ रुपये कमाए। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म एसएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed