कोरोना काल में जहां एक तरफ कुछ लोगों का व्यवसाय ठप पड़ गया है वहीं दूसरी तरफ मोबाइल फोन पर लोग ज्यादा चिपके नजर आते हैं। या तो किसी से फोन पर जुड़े होते हैं या फिर आज की पीढ़ी के ज्यादातर लोग वेब सीरीज और फिल्में देखने में लगे होते हैं। कुल मिलाकर मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी ध्यान भटकाने में इस दौर में कारगर साबित हो रहे हैं। बात फिल्मों की शुरू हो ही गई है तो आजकल सभी नई फिल्में भी ऑनलाइन स्ट्रीम हो रही हैं। हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज हुई जिसे ताबड़तोड़ व्यूज मिले और अच्छी कमाई भी की। इसके साथ-साथ फिल्म से संबंधित मीम्स भी जमकर वायरल हुए। मीम्स वायरल होना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। वहीं सालों पुरानी फिल्म 'विवाह' जिसमें शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी नजर आई थी, उसका भी एक सीन इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं पूरी कहानी ...
मजेदार: 'जल ले लीजिए' अमृता राव के डायलॉग से आई मीम्स की बहार, देखकर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट
'विवाह' तो आपने देखी ही होगी, नहीं भी देखी है तो इस सीन के बारे में हम आपको बता देते हैं। दरअसल, सीन में अमृता शाहिद के लिए पानी लेकर आती हैं और कहती हैं 'जल लीजिए, आप थक गए होंगे' बस इसी सीन को मीमसेना ने अपनी टैगलाइन बना लिया है और मीम्स की बाढ़ आ गई है। आइए देखते हैं कुछ फनी वायरल मीम्स ...
मीम्स में अलग-अलग स्थितियों को इस डायलॉग से जोड़कर दिखाया गया है, जैसे -
Jal lijiye, thak gaye honge graduate hone ka wait karte karte pic.twitter.com/pvFrwNS9i0
— Aachal Tikhe (@takenbycheese) May 25, 2021
वहीं कुछ दिल फेंक आशिकों और मनचलों की स्थित पर बनाया है -
Ye Lijiye Jal Pijiye Thak Gaye Honge Whatsapp number maang maag kar pic.twitter.com/rC9htsXSU0
— Devashish Chauhan (@tweetsbydevv) May 25, 2021
फ्रेंड्स रीयूनियन को भी इसी डायलॉग से जोड़ा गया है ...
Jal lijiye, thak gaye honge sabke stories pe "friends reunion" dekhke pic.twitter.com/9MAqj9nYLV
— Eeshan (@heyshaan_) May 27, 2021
वहीं सोशल मीडिया पर अत्यंत सक्रिय रहने वालों के लिए बनाया गया है -
ye lo guys jal lijiye...thak gaye honge scroll krte krte pic.twitter.com/rjemNbtMx1
— Elon mast (@elon__mast) May 27, 2021