सब्सक्राइब करें

Amrita Anmol Anniversary: रेडियो स्टेशन में हुई पहली मुलाकात बनी जीवनभर का साथ, ऐसी थी अमृता-अनमोल की लव स्टोरी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Sun, 15 May 2022 10:09 AM IST
सार

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अभिनेत्री इंडस्ट्री की कुछ ही फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी मासूमियत और खूबसूरती के लिए दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।

विज्ञापन
Amrita Rao RJ Anmol Anniversary: First Time Amrita and Anmol met at the radio station for an interview, know the love story of couple
आरजे अनमोल, अमृता राव - फोटो : Instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अभिनेत्री इंडस्ट्री की कुछ ही फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी मासूमियत और खूबसूरती के लिए दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। अमृता यूं तो अपनी कई के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्हें साल 2006 में आई फिल्म ‘विवाह’ के बाद एक अलग पहचान मिली। विवाह फिल्म में अपनी सादगी और भोलेपन से हर किसी का दिल जीतने वालीं अमृता राव हर साल 15 मई को अपनी शादी की सालगिरह मनाती हैं। एक्ट्रेस की वेडिंग एनिवर्सिरी के मौके पर जानते हैं उनकी प्यारी और दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में- 

Trending Videos
Amrita Rao RJ Anmol Anniversary: First Time Amrita and Anmol met at the radio station for an interview, know the love story of couple
अमृता राव और आरजे अनमोल - फोटो : सोशल मीडिया

कई साल तक अपनी लव स्टोरी को सिक्रेट रखने वाली एक्ट्रेस ने बेहद गुपचुप तरीके से आरजे अनमोल के साथ शादी रचाई थी। अभिनेत्री और उनके पति की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पहली मुलाकात से लेकर शादी और फिर अपने पहले बच्चे के जन्म तक अमृता और अनमोल की लव स्टोरी कई मायनों में दिलचस्प है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Amrita Rao RJ Anmol Anniversary: First Time Amrita and Anmol met at the radio station for an interview, know the love story of couple
अमृता राव और आरजे अनमोल - फोटो : सोशल मीडिया

अभिनेत्री अमृता राव अपनी एक फिल्म के सिलसिले में रेडियो स्टेशन पहुंची थीं, जहां उनकी अनमोल से पहली मुलाकात हुई थी। यहां अनमोल ने एक्ट्रेस का इंटरव्यू लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। अमृता को जहां अनमोल की आवाज पसंद आई, तो वहीं एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती अनमोल के दिल को छू गई और इस तरह दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई।

Amrita Rao RJ Anmol Anniversary: First Time Amrita and Anmol met at the radio station for an interview, know the love story of couple
अमृता राव और आरजे अनमोल - फोटो : सोशल मीडिया

दोस्ती के बाद अपने रिश्ते को अगले पड़ाव तक पहुंचाने के लिए अनमोल ने बेहद प्यारा और अलग तरीका चुना था। अमृता से अपने दिल की बात कहने के लिए आरजे अनमोल ने उसी रेडियो स्टेशन का सहारा लिया जहां उन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने रेडियो शो के दौरान अनमोल ने उन्हें मैसेज कर शो सुनने को कहा और फिर एक गाने के जरिए उनसे अपने प्यार का इजहार किया।

विज्ञापन
Amrita Rao RJ Anmol Anniversary: First Time Amrita and Anmol met at the radio station for an interview, know the love story of couple
अमृता राव और आरजे अनमोल - फोटो : सोशल मीडिया

अमृता और आरजे अनमोल ने करीब सात साल तक अपना रिश्ता सभी से छुपाकर रखा था। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने साल 2016 में बेहद सादगी के साथ सात फेरे लिए। इस शादी समारोह में दोनों के परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपनी शादी की तस्वीरें पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की थी। शादी के चार साल बाद यह कपल नवंबर 2020 में एक बेटे के माता- पिता बने, जिन्हें दोनों ने वीर नाम दिया है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed