चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम ड्रग्स कनेक्शन में जुड़ने के बाद चर्चा में है। अनन्या पांडे बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं उनकी शाहरुख खान के बच्चों से भी गहरी दोस्ती है।
री-शेड्यूल की शूटिंग की डेट
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से समन मिलने के बाद अनन्या पांडे ने अपनी टीम से अगले कुछ दिनों के लिए शूटिंग को री-शेड्यूल करने के लिए कहा है। दरअसल अभिनेत्री को लगता है कि आर्यन खान के चैट के आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सकता है। अनन्या के पास फिलहाल 3-5 फिल्में हैं। चूंकि पूछताछ 2-3 दिनों तक चल सकती है, इसलिए उसने अपनी टीम से अगले कुछ दिनों के लिए शूटिंग की डेट री-शेड्यूल करने को कहा है।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही तीनों फिल्में
अनन्या की अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन बतौर एक्ट्रेस उन्हें वो कामयाबी नहीं मिली है जो स्टारकिड सारा अली खान और जान्हवी कपूर को मिली। एक तरफ सारा अली खान जहां मीडिया की पसंदीदा स्टारकिड हैं वहीं अनन्या कई बार अपने बयानों की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं। बात करें अनन्या की पहली फिल्म की तो इसमें उनका प्रदर्शन फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था। फिल्म को दर्शकों ने नकली बताया था। इसके बाद रिलीज हुई दोनों फिल्में भी सुपरफ्लॉप साबित हुईं। कुछ मिलाकर देखा जाए तो अनन्या ने अपने करियर में अब तक एक भी हिट फिल्म नहीं दी है।
अनन्या की आने वाली फिल्में
अनन्या साउथ स्टार विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में दिखाई देंगी। हाल ही में अनन्या ने एक और फिल्म साइन की है जिसका नाम ‘खो गए हम कहां’ है। इसके अलावा अनन्या के पास शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी है। अनन्या को 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन और 'खाली पीली' में एक्टर ईशान खट्टर के साथ देखा गया था।
अनन्या का फैशन सेंस
एक्टिंग में भले ही अनन्या का करियर अभी खास न चल रहा हो लेकिन तस्वीरों और लुक की वजह से वो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अनन्या ज्यादातर मालदीव्स में छुट्टियां मनाने के लिए जाती हैं। अनन्या अपने सोशल मीडिया पर बिकिनी वाली तस्वीरें भी साझा करती हैं। पिछले महीने ही वह मालदीव्स में छुट्टियां मनाने गई थीं।
ईशान खट्टर के साथ जुड़ा नाम
अनन्या पांडे का नाम शाहिद कपूर के भाई और एक्टर ईशान खट्टर के साथ जुड़ चुका है। खाली-पीली फिल्म के बाद दोनों साथ में वेकेशन एन्जॉय करने मालदीव्स भी गए थे। यहां से दोनों की तस्वीरें भी सामने आई थीं। इसके अलावा अनन्या और कार्तिक आर्यन का नाम भी साथ में जोड़ा जा चुका है।