{"_id":"609f568fbb21463d3550857f","slug":"anniversary-special-amrita-rao-tied-knot-with-rj-anmol-in-a-secret-marriage-in-2016-talked-about-her-love-story","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शादी की सालगिरह: अमृता राव ने आरजे अनमोल से गुपचुप किया था 'विवाह', ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
शादी की सालगिरह: अमृता राव ने आरजे अनमोल से गुपचुप किया था 'विवाह', ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Sat, 15 May 2021 11:23 AM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव एक बच्चे वीर की मां बन चुकी हैं और अपने पति आरजे अनमोल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी खुशी बिता रही हैं। अमृता बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने खुद को विवादों से हमेशा दूर रखा।अमृता एक हिट अभिनेत्री हैं लेकिन किसी भी अभिनेता के साथ उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में नहीं आई थी।हालांकि ऐसा कहा जाता है कि अमृता शाहिद कपूर के थोड़ा करीब थीं, लेकिन उन्होंने इन सारी बातों को महज अफवाह बताया था। अमृता ने सिर्फ आरजे अनमोल से प्यार किया और उन्ही से शादी भी की। अमृता और आरजे अपने रोमांटिक बॉन्ड के चलते बी-टाउन के सबसे क्यूटेस्ट कपल में से एक माने जाते हैं। हालांकि दोनो ही अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेकरार रहते हैं कि आखिर कैसे आरजे अनमोल और अमृता में प्यार हुआ और कैसे थी इनकी पहली मुलाकात।
Trending Videos
2 of 5
अमृता राव
- फोटो : सोशल मीडिया
अमृता और आरजे पहली बार एक रेडियो स्टेशन पर मिले थे। अमृता यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। उन्हें देखते ही अनमोल अपना दिल उन पर हार गए थे। वहीं अमृता को भी अनमोल का अंदाज पसंद आ गया था। रेडियो स्टेशन पर बात चीत के बाद अमृता घर तो आ गईं लेकिन अपना दिल अनमोल के पास ही छोड़ आईं और यहीं से हुई उनके प्यार की शुरूआत।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
आरजे अनमोल, अमृता राव
- फोटो : Instagram
अमृता और अनमोल ने इसके बाद से एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि डेटिंग के समय ही वो दोनो ये बात जान गए थे कि अब चीजें गंभीर हो रही हैं। अमृता ने कहा कि, 'हम एक दूसरे के लिए कमिटेड हो चुके थे। ये मेरा अनमोल के साथ पहला रिलेशनशिप था और मैं चाहती थी कि ये शादी तक पहुंचे। मैं ऐसी लड़की नहीं थी जिसने कॉलेज में डेट किया हो या ऐसा कुछ रहा हो। मैं हमेशा कहती थी कि मैं अपना समय लूंगी लेकिन मेरा पहला रिलेशनशिप वही होगा जो शादी तक पहुंचेगा। मैं ये नहीं कहती कि सबसे साथ ऐसा होता है लेकिन मुझे लगता है मैं भाग्यशाली हूं'।
4 of 5
अमृता राव
- फोटो : instagram/amrita_rao_insta
अमृता ने बताया कि, 'मैं अनमोल को डेट कर रही थी लेकिन जब उन्होंने शादी के लिए प्रपोज किया तो मुझे ऐसा लगा कि ये रिश्ता गंभीर हो रहा है'। बता दें कि अनमोल और अमृता ने करीब 7 सालों तक एक दूसरे को डेट किया, लेकिन इंडस्ट्री में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
विज्ञापन
5 of 5
अमृता राव और आरजे अनमोल
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद 15 मई 2016 को दोनों ने शादी कर ली। उनकी शादी बेहद कम लोगों के बीच हुई थी जिसमें उनके परिवार के लोग और सिर्फ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शादी के चार साल बाद अमृता ने 1 नवंबर 2020 को बेटे को जन्म दिया। उन्होंने बेटे का नाम वीर रखा और कुछ दिनों पहले उसकी पहली झलक भी साझा की थी। बेटे के जन्म से उनका परिवार पूरा हो गया है और दोनों अक्सर वीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।