Anupam Kher: अनुपम खेर ने की फैंस से 'तुमको मेरी कसम' देखने की अपील, बताईं दिलचस्प बातें, बोले- मम्मी कसम...
Anupam Kher On Tumko Meri Kasam: आज एशा देओल और अनुपम खेर की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की रिलीज पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और प्रशंसकों से अपील की है कि वह इस फिल्म को जरूर देखें।
अनुपम खेर ने कुछ ही देर पहले अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म 'तमुको मेरी कसम' को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, ''एक एक्टर की आपसे डायरेक्ट बातचीत और रिक्वेस्ट- आज मेरी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' थिएटर्स में रिलीज हो रही है। आपको जरूर पसंद आएगी। बाकी सब मैंने इस वीडियो में बोल दिया है! अंत तक जरूर देखिए और शेयर करिए! आपको मम्मी की कसम!
अनुपम ने कहा, ''मैं पहली बार विक्रम भट्ट के साथ काम किया है। हर एक अभिनेता कहता है कि यह फिल्म सभी को पसंद आएगी। लेकिन यह फिल्म वाकई में अलग है क्योंकि यह फिल्म एक लव स्टोरी है। यह फिल्म (आईवीएफ) डॉ अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है।''
फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के जरिए एशा लंबे समय के बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। इसमें अनुपम खेर के अलावा एशा और अदा शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें:
Zameer Golden Jubliee: देव आनंद की फिल्म पर आधारित है 'जमीर', जानिए अमिताभ की मूवी से जुड़े दिलचस्प किस्से
यह फिल्म आज 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें इश्वाक सिंह भी नजर आएंगे। एशा साल 2015 के बाद अब फिल्मों में वापसी कर रही हैं। यह फिल्म आईवीएफ किंग डॉ. अजय मुर्डिया पर आधारित है। डॉ. अजय मुर्डिया ने देश में सबसे बड़ी आईवीएफ चेन इंदिरा आईवीएफ शुरू की।
यह भी पढ़ें:
Naga Chaitanya Sobhita: नागा चैतन्य-शोभिता ने खोली एक-दूसरे की पोल, जानिए कौन बनाता है अच्छा खाना और बहाने