झारखंड के जमशेदपुर में एक झकझोर देने वाली वारदात हुई है। पिछले हफ्ते टाटानगर रेलवे स्टेशन से लापता हुई तीन साल की एक बच्ची का सिर कटा हुआ शव मंगलवार रात को आरोपी की निशानदेही पर मिला। सीसीटीवी फुटेज में पहचाने जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म से तीन वर्षीया बच्ची को अगवा करने के बाद दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका सिर काट दिया। इस झकझोर देने वाली घटना के बाद बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा ने आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की तो सोनू सूद ने कहा कि ऐसे लोगों पर दया न दिखाते हुए उन्हें मृत्युदंड देना चाहिए।
गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या पर अनुष्का शर्मा और सोनू सूद भड़के, बोले-दोषी को मिले फांसी
अनुष्का ने ट्वीट करते हुए कहा- 'एक 3 साल की बच्ची जो रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के पास सो रही थी, उसे अपहरण कर लिया गया, उसके साथ गैंगरेप किया गया और जमशेदपुर में उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई। ये बेहद अमानवीय और वीभत्स घटना है। इस घटना से बहुत गुस्सा आ रहा है।'
A 3 year old girl who was sleeping besides her mother at a railway station was kidnapped, gangraped and beheaded in Jamshedpur. This is so inhuman and vile, it is literally making me shake in anger. Absolutely horrifying. (1/2)
अनुष्का ने आगे लिखा- 'मैं आशा करती हूं और अपील करती हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय हो। और इतनी कड़ी मिले कि अगली बार इस तरह का जघन्य भी नृशंस करने से डरे।'
I hope and wish and urge justice is brought upon this atrocity at the earliest . And punishment so severe that anyone else shudders to commit such a heinous , demonic crime ! (2/2)
सोनू सूद ने ट्वीट किया- 'जमशेदपुर में एक 3 साल की बच्ची का अपहरण, बलात्कार और हत्या! हम किस तरह की दुनिया में जी रहे हैं? अभियुक्तों को गंभीर सजा दी जानी चाहिए और एक कानून पारित किया जाना चाहिए जहां ऐसे लोगों के लिए दया न दिखाते हुए तत्काल मृत्युदंड देना चाहिए।'
A 3 year old girl kidnapped, raped & beheaded in Jamshedpur! What kind of world we are living in? Severe punishment should be given to the accused and a law should be passed where there should be no mercy n immediate death penalty for such people. #DeathPenalty
आपको बता दें कि इस घटना में सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी रिंकू, जो अब पुलिस हिरासत में है, एक आदतन अपराधी है और टेल्को और साकची इलाकों में बच्चों का अपहरण करने और उनकी हत्या के लिए पहले गिरफ्तार किया गया था। वह गिरिडीह जिला पुलिस में तैनात हवलदार का बेटा है।