{"_id":"5d431db88ebc3e6c9e1b9df3","slug":"dia-mirza-husband-sahil-sangha-close-relation-with-judgementall-hai-kya-scriptwriter-kanika-dhillon","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दीया मिर्जा के पति से अलग होने की ये है वजह, स्क्रिप्ट राइटर से निकले साहिल के करीबी रिश्ते","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
दीया मिर्जा के पति से अलग होने की ये है वजह, स्क्रिप्ट राइटर से निकले साहिल के करीबी रिश्ते
मुंबई डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Fri, 02 Aug 2019 11:52 AM IST
विज्ञापन

Dia Mirza and Sahil Sangha
- फोटो : file photo

रिलीज के छह दिन में बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये भी न कमा पाई कंगना रनौत की बहुप्रचारित फिल्म जजमेंटल है क्या की औसत से कम रही कमाई ने फिल्म इंडस्ट्री के दो कपल्स की लव लाइफ में आए भूचाल को सार्वजनिक कर दिया है। जजमेंटल है क्या की लेखक कनिका ढिल्लो और निर्देशक प्रकाश कोवलामुदी के अलग हो जाने की बातें गुरुवार की सुबह दीया के ट्विटर हैंडल पर उनके अपने पति से अलग हो जाने के फैसले के ऐलान के बाद ही सामने आईं।
Trending Videos

Kanika Dhillion
- फोटो : social media
कहा जा रहा है कि कनिका ढिल्लो ही दरअसल दीया मिर्जा के अपने पति से अलग होने की वजह बनी हैं। दीया के पति साहिल से कनिका की करीबी दोस्ती दीया को पसंद नहीं आई। गुरुवार को सुबह दीया मिर्जा के अपने पति साहिल सांगा से अलग होने की खबर फैलने के थोड़ी ही देर बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कनिका ढिल्लो के अपने पति से अलग हो जाने की खबरें तैरने लगीं। वहीं इस बारे में कनिका ढिल्लो से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके आधिकारिक प्रवक्ता ने इसे महज इंडस्ट्री में चल रही चर्चा बताया और कहा कि दीया मिर्जा के अपने पति से अलग होने में कनिका की कोई भूमिका नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Dia Mirza , Kanika Dhillon
- फोटो : social media
इस बारे में जब ज्यादा छानबीन की गई तो पता चला कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग हो जाने का फैसला लिया था और ये फैसला फिल्म जजमेंटल है क्या पर काम करने के लिए एकता कपूर के राजी होने के फैसले के आसपास ही लिया गया। कनिका ढिल्लो ने कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर जजमेंटल है क्या की पटकथा लिखी है और उनके पति प्रकाश कोवेलामुदी ने इसे निर्देशित किया है। इस फिल्म से कंगना रनौत को बहुत उम्मीदें थी लेकिन करीब 32 करोड़ में बनी ये फिल्म पहले हफ्ते में अपनी लागत भी निकालती नहीं दिख रही है।

Kanika Dhillion
- फोटो : social media
कनिका इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कह रही हैं। वहीं प्रकाश अपनी तरफ से इस मामले में सफाई देते दिख रहे हैं। वह कह रहे हैं कि जब तक दोनों हैदराबाद मे साथ साथ रहे तब तक सब ठीक था फिर दो साल पहले कनिका के मुंबई में बसने के फैसले ने दोनों का अलगाव करा दिया। हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रोफेशनल रिश्ते अब भी कायम है और दोनों आगे भी साथ काम करने से मना नहीं कर रहे हैं। लेकिन, दीया मिर्जा के करीबी सूत्र बता रहे हैं कि वह अपने पति और कनिका के मेलजोल से काफी परेशान रही हैं।
विज्ञापन

Judgementall Hai Kya
- फोटो : social media
जजमेंटल है क्या लिखने से पहले कनिका दो और चर्चित फिल्में मनमर्जियां और केदारनाथ के अलावा आठ साल पहले रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म रा वन की पटकथा भी लिख चुकी हैं। जजमेंट है क्या 26 जुलाई को रिलीज हुई और इसने तमाम वितरण क्षेत्रों में उम्मीद से कहीं कम कारोबार करते हुए पहले छह दिन में सिर्फ 29 करोड़ 52 लाख रुपये ही कमाए हैं। कनिका और साहिल सांगा के करीबी रिश्ते तमाम कहने के बाद भी जब कम नहीं हुए तो दीया ने गुरुवार की सुबह अपने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया।