सब्सक्राइब करें

Khesari lal Yadav: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अकेले पड़े खेसारी लाल यादव! एक्टर ने बयां किया अपना दर्द

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sat, 22 Jan 2022 10:14 PM IST
सार

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने दावा किया है कि उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अकेले छोड़ दिया गया है। 

विज्ञापन
bhojpuri actor Khesari Lal Yadav got emotional and told Bhojpuri film industry left him alone
खेसारी लाल - फोटो : सोशल मीडिया

भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों खेसारी लाल के एक प्रोग्राम में खूब हंगामा हुआ। हालत ये हो गई थी कि यहां पर मौजूद कलाकारों पर हमला तक हो गया था। इस घटना के बाद खेसारी लाल यादव खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं और ये बात खुद खेसारी लाल यादव ने सामने आकर कही है। खेसारी लाल यादव का कहना है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें अकेला छोड़ दिया है। उनके साथ बीते दिनों इतनी बड़ी घटना हुई थी लेकिन महज 2-3 लोगों को छोड़कर किसी ने भी उनका हालचाल नहीं पूछा।


 
खेसारी लाल यादव का कहना है कि नेपाल में उनका एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें हंगामा हो गया था। इस घटना में उनकी चार गाड़ियों को जला दिया गया था। यहां तक की उनके साथ मौजूद कलाकारों पर भी हमला हुआ। लेकिन किसी ने उनके बारे में कोई जानकारी नहीं ली।

Trending Videos
bhojpuri actor Khesari Lal Yadav got emotional and told Bhojpuri film industry left him alone
खेसारी लाल यादव - फोटो : Social Media

अभिनेता ने भावुक होते हुए कहा, ‘इस घटना के बाद मेरा हाल सिर्फ आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने पूछा था लेकिन उसके बाद कोई भी मेरा हाल चाल जानने के लिए नहीं आया। मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया है। मैं इंडस्ट्री में लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहता हूं। मैं मानता हूं कि इंडस्ट्री में कम्पटीशन है लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि आप किसी को दुख के समय अकेला छोड़ दें।’

विज्ञापन
विज्ञापन
bhojpuri actor Khesari Lal Yadav got emotional and told Bhojpuri film industry left him alone
खेसारी लाल यादव - फोटो : screengrab from youtube

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए आगे कदम उठाया है लेकिन अब वह किसी की मदद के लिए आगे नहीं आएंगे। अब वह किसी के सपोर्ट के लिए सोशल मीडिया पर कुछ भी नहीं लिखेंगे। उनका मानना है कि करोड़ों लोग उनका साथ देते हैं और उन्हें अपने दर्शकों पर भरोसा है।

bhojpuri actor Khesari Lal Yadav got emotional and told Bhojpuri film industry left him alone
खेसारी लाल यादव - फोटो : Instagram

खेसारी लाल के मुताबिक, उनके कार्यक्रम में पहले भी कई बार हंगामा हो चुका है लेकिन तब हमेशा इस इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनका हाल पूछने के लिए आगे आते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस बार महज 2-3 लोगों को छोड़कर उनके बारे में कोई नहीं जानना चाहता था और ये उनके लिए सबसे बड़े दुख की बात है।

विज्ञापन
bhojpuri actor Khesari Lal Yadav got emotional and told Bhojpuri film industry left him alone
खेसारी लाल - फोटो : सोशल मीडिया

खेसारी लाल यादव का नेपाल के सुनसरी में एक कार्यक्रम होने वाला था लेकिन आखिरी मौके पर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया और इस वजह से वहां मौजूद लोगों ने खूब हंगामा किया। यहां पर भीड़ ने गुस्से में खेसारी लाल की टीम की चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, खेसारी लाल के साथ मौजूद कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed