Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bhojpuri: Dineshlal Yadav Nirahua and Amrapali Dubey coming together again on the screen the sequel of Nirahua Chalal London announced
{"_id":"61ec38d6091c9b7f3c2f9672","slug":"bhojpuri-dineshlal-yadav-nirahua-and-amrapali-dubey-coming-together-again-on-the-screen-the-sequel-of-nirahua-chalal-london-announced","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhojpuri: पर्दे पर फिर साथ आ रही निरहुआ-आम्रपाली दुबे की जोड़ी, ‘निरहुआ चलल लंदन’ के सीक्वल का हुआ एलान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bhojpuri: पर्दे पर फिर साथ आ रही निरहुआ-आम्रपाली दुबे की जोड़ी, ‘निरहुआ चलल लंदन’ के सीक्वल का हुआ एलान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Sat, 22 Jan 2022 10:33 PM IST
सार
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि पूरे देश में पसंद किए जाते हैं। अभिनेता के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि पूरे देश में पसंद किए जाते हैं। अभिनेता के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही वजह है कि उनकी फिल्म अक्सर लोगों को इतनी पसंद आती है कि वह हिट साबित होती है। अपने दमदार अभिनय के दम पर आज निरहुआ इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में से एक हैं। ऐसे में अगर उन्हें आम्रपाली दुबे का साथ मिल जाए तो दर्शकों की चांदी हो जाती है। दरअसल लोगों को निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी बेहद पसंद है।
इसी बीच अपने फैंस के लिए एक और तोहफा लाते हुए निरहुआ और आम्रपाली ने एक बार फिर साथ आने का एलान कर दिया है। इस घोषणा के बाद से ही भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ गई है। दरअसल निरहुआ और आम्रपाली की मशहूर जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाली है। इस बारे में खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है।
Trending Videos
2 of 5
आम्रपाली दुबे-निरहुआ
- फोटो : इंस्टाग्राम
भोजपुरी सिनेमा की यह मशहूर जोड़ी अपनी सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ के सीक्वल के साथ एक बार फिर वापसी करने वाली है। इस बारे में फैंस को जानकारी देते हुए आम्रपाली दुबे ने बताया कि जल्द ही उनकी और निरहुआ की अगली फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन 2’ आने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
आम्रपाली दुबे-निरहुआ
- फोटो : Instagram
इस बारे में जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘निरहुआ चलल लंदन 2। बहुत ही जल्द।’ हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
4 of 5
निरहुआ और आम्रपाली दुबे
- फोटो : instagram/dineshlalyadav
इस खबर के सामने आते ही फैंस भी इस पर अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग जहां फिल्म के सीक्वल के लिए अभिनेत्री को बधाई देते नजर आए, तो वहीं कई लोगों ने उत्साह जाहिर करते हुए बताया कि वह बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा कई लोग आम्रपाली और निरहुआ को उनकी अगली फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते भी नजर आ रहे हैं
विज्ञापन
5 of 5
निरहुआ और आम्रपाली दुबे
- फोटो : instagram/dineshlalyadav
इस फिल्म का निर्देशन सोनू खत्री कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता रंजीत सिंह हैं। फिल्म का पहला भाग साल 2019 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। फिल्म में निरहुआ लंदन जाकर आम्रपाली के साथ रोमांस करते नजर आए थे। ऐसे में अब फैंस एक बार फिर इस जोड़ी के पुराने अंदाज को देखने के लिए बेताब हैं। इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा के अभिनेता कुंदन भारद्वाज भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।