कलाकारी में उस्ताद निकले अभिनेता कार्तिक आर्यन इस शुक्रवार को भी हीरो नंबर वन निकले। उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ को तो शुक्रवार को मात दी ही, हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन: मैवेरिक’ पर भी ये फिल्म भारी पड़ी। देश में बॉक्स ऑफिस पर अलग अलग भाषाओं में चल रही विभिन्न फिल्मों के बीच फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ अपनी रिलीज के आठवें दिन भी नंबर वन पर बनी हुई है। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा 98 करोड़ रुपये से ऊपर निकल गया है। शनिवार को फिल्म 100 करोड़ रुपये की नेट कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लेगी।
‘भूल भुलैया 2’ नंबर वन
अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही 92.05 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी निर्देशक अनीस बज्मी की कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन जारी रखा। रिलीज के दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन फिल्म का कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 6.40 करोड़ रुपये रहा है। साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 98.45 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म शनिवार को सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। और, ऐसा करने वाली कार्तिक आर्यन के करियर की ये दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
टॉम क्रूज ने संभाला मोर्चा
हिंदी या अन्य किसी भारतीय भाषा की फिल्म ने तो कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का मुकाबला करने की हिम्मत नहीं जुटाई। हां, टॉम क्रूज की हिट फिल्म ‘टॉप गन’ की सीक्वल ‘टॉप गन: मैवरिक’ ने भारत में भी रिलीज के पहले दिन कमाल का कारोबार किया। इस फिल्म की भारत में ओपनिंग शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘अनेक’ से बेहतर रही है।
तीसरे नंबर पर ‘अनेक’
फिल्म ‘अनेक’ देश भर में सिर्फ 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। विदेश में ये फिल्म करीब 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग काफी खराब रही है। करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की ओपनिंग करीब चार करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही थी लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई इसके आधे पर ही अटक गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को पूरे देश में शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 2.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।
महेश बाबू की फिल्म की विदाई
अभिनेता महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ ने दूसरे हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया था। तीसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को फिल्म की सिनेमाघरों से विदाई होनी शुरू हो गई है। फिल्म ने रिलीज के इस 16वें दिन सिर्फ 50 लाख रुपये कमाए। महेश बाबू के हिंदी को लेकर दिए गए बयान के बीच रिलीज हुई फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ ने पहले हफ्ते में 123.15 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन, दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई इसके 10 फीसदी से भी कम सिर्फ 12.05 करोड़ रुपये रही।