अपने अतरंगी फैशन की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद हर बार अपने नए लुक से लोगों को हैरान कर देती हैं। अपने अजब-जब ड्रेसिंग सेंस के चलते आए दिन चर्चा में रहने वाली उर्फी अपने कपड़ों के साथ अक्सर नए प्रयोग करती रहती हैं। अब तक उर्फी को कभी फूल पत्ती, कभी शीशा, कभी जंजीर, ब्लेड तक की बनी ड्रेस में देखा जा चुका है। यहां तक कि उर्फी ने मिठाइयों पर लगने वाली सिल्वर वर्क से भी एक बार अपनी ड्रेस की लुक देकर तस्वीरें साझा की थीं और अब फिर से अपने फैशन सेंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हुए उर्फी ने ग्लिटर से बदन ढंककर वीडियो साझा किया है। जिसके बाद लोग अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
Urfi Javed: चांदी के वर्क के बाद उर्फी ने सिर्फ ग्लिटर से बदन ढंका, नजरों को सुरूर से किया घायल
उर्फी हर बार अपने आउटफिट्स के साथ कुछ न कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट करती हैं कि लोगों को लगता है अब बस हुआ लेकिन वह फिर से हैरान कर देती हैं। दरअसल उर्फी ने जो लेटेस्ट वीडियो साझा किया है, उसमें वह अपने बदन को कपड़ों की जगह ग्लिटर से ढके हुए हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।
Sapna Chaudhary: सपना चौधरी का नया गाना 'जिंद आला' रिलीज, फैंस को पसंद आया डांसिंग क्वीन का धाकड़ अंदाज
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम से जो लेटेस्ट वीडियो साझा किया है। उसमें वह ये तेरी नजर का सुरूर है, गाने पर कातिलाना पोज करती नजर आ रही हैं। जो कोई भी उर्फी का ये लुक देख रहा है वो हैरान हो रहा है। जहां कुछ लोग उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ करते दिख रहे हैं, तो कईं उनके इस फैशन पर हमेशा की तरह खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।
उर्फी जावेद को ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है तो वहीं कई लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। फिलहाल अब उनका ये लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद भी यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रिया देते नजर आए। एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- "आप ब्यूटी की आइकॉन हो"। वहीं दूसरे ने लिखा- "ये पूरी पागल हो गई है बस पागलखाने भेजना रह गया है"। इसी तरह से अन्य भी अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं।
Akash-Shloka Ambani: आकाश अंबानी पत्नी श्लोका संग 'बेंटले बेंटायगा' में हुए स्पॉट, कार की कीमत उड़ा देगी होश