सब्सक्राइब करें

लाल सिंह चड्ढा' और 'फाइटर' के बाद एक्स फौजी का बड़ा एलान, बनने जा रही इस सूरमा की बायोपिक

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: विजयाश्री गौर Updated Wed, 20 Jan 2021 05:16 PM IST
विज्ञापन
Biopic on Colonel Narinder Kumar Bull Kumar will be directed by Ramon Chibb
रैमन चिब - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

भारतीय सेनाओं के लिए 'नेट जिओ मिशन नेवी', 'मिशन उड़ान', 'मिशन आर्मी' जैसी टीवी सीरीज और डॉक्यूमेंट्री बनाते रहे फिल्मकार रैमन चिब (Ramon Chibb) ने 'बुल' के नाम से मशहूर भारतीय सैनिक और पर्वतारोही कर्नल नरेंद्र कुमार की बायोपिक बनाने का एलान किया है। असल जिंदगी को पर्दे पर दिखाने के लिए रैमन ने कर्नल नरेंद्र कुमार की कहानी के अधिकार उनके परिवार से लिए हैं और वह इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित भी हैं।

Trending Videos
Biopic on Colonel Narinder Kumar Bull Kumar will be directed by Ramon Chibb
सरहद पर तैनात भारतीय सेना का जवान (फाइल फोटो) - फोटो : PTI

रैमन ने सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत 1995 में 'हेड्स एंड टेल्स' शीर्षक वाली एक टीवी डॉक्यूमेंट्री सीरीज से की। यह शो जानवरों के संरक्षण के बारे में था और इस शो को राजनेता मेनका गांधी ने होस्ट किया। फिर रैमन ने अंकू पांडे के साथ एक डॉक्यूमेंट्री 'गढ़वाल- ए होम इन द माउंटेन्स' का निर्माण और निर्देशन करके फिल्मकारी में कदम रख दिया। इसके बाद रैमन बड़े समय अंतराल में कभी जल सेना, कभी थल सेना, कभी वायु सेना पर आधारित 'मिशन उड़ान', 'नेट जिओ मिशन नेवी', 'मिशन आर्मी' जैसी टीवी डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाते रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Biopic on Colonel Narinder Kumar Bull Kumar will be directed by Ramon Chibb
कर्नल नरेंद्र 'बुल' कुमार - फोटो : twitter.com/adgpi

रैमन का सेना से इतना लगाव इसलिए भी है क्योंकि वह खुद भी सेना के जवान रह चुके हैं। अब उन्होंने कर्नल नरेंद्र कुमार की बायोपिक बनाने का जो फैसला लिया है, रैमन कभी नरेंद्र कुमार के साथ ही एक ही रेजिमेंट का हिस्सा रहे। उन्होंने नरेंद्र कुमार के साथ खूब समय भी बिताया और वह उन्हें करीब से जानते भी थे। यह भी एक बड़ा कारण है कि नरेंद्र कुमार के परिवार ने उनकी जिंदगी को पर्दे पर दिखाने के लिए रैमन को इजाजत दे दी। इस बात से रैमन बहुत खुश भी हैं।

Biopic on Colonel Narinder Kumar Bull Kumar will be directed by Ramon Chibb
आधुनिक प्रशिक्षण - फोटो : iStock

अपनी खुशी जाहिर करते हुए रैमन कहते हैं, 'हम वीरता और सच्चा नेतृत्व दिखाने वाले शख्स की कहानी एक टीम बन कर पर्दे पर पेश करेंगे। स्वर्गीय कर्नल नरेंद्र कुमार के परिवार का हम धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हम पर भरोसा दिखाया और उनकी प्रेरक कहानी को पर्दे पर दिखाने का हमें मौका दिया है। उन्होंने हमें मौका दिया है हमेशा याद रखे जाने वाली उस कहानी का हिस्सा बनने का जिसे हम फिल्म के जरिए पेश करेंगे। इस समय हम कुछ और स्टूडियोज से बात कर रहे हैं और इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं। दुनिया को यह वीरता पूर्ण और एक सच्चे देशभक्त की कहानी जानने की जरूरत है।'

विज्ञापन
Biopic on Colonel Narinder Kumar Bull Kumar will be directed by Ramon Chibb
लाल सिंह चड्ढा- आमिर खान - फोटो : instagram/aamirkhan

कर्नल नरेंद्र कुमार की बायोपिक के निर्देशन की जिम्मेदारी खुद रैमन उठाने वाले हैं और इसका लेखन उन्होंने करवाया है बलविंदर सिंह जंजुआ से। रैमन का नाम अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से भी जुड़ा हुआ है। दरअसल, रैमन इस फिल्म में सेना से संबंधित जानकारी देने वाले सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान रैमन ने अपनी कलम भी चलाई है और उन्होंने हाल ही में घोषित हुई सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म 'फाइटर' की कहानी और पटकथा लिखी है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में होंगे। रैमन और अंकू सिद्धार्थ आनंद के साथ फिल्म के निर्माण में भी हिस्सेदार हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed