इंडस्ट्री में फिल्में बनाना आसान नहीं है। इसकी हर एक बारीकियों पर काम करना पड़ता है, ताकि यह दर्शकों के दिल को छू पाए और फिल्म सुपरहिट साबित हो, जिसमें किरदारों से लेकर उनके लुक पर खास तौर पर मेहनत और काम किया जाता है। फिल्म में सीन को परफेक्ट बनाने के लिए कई बार कलाकारों को भारी भरकम कपड़ों में देखा जाता है, लेकिन उनका वजन कितना ज्यादा होता है कि सेलेब्स उन्हें पहनकर न ठीक से चल पाते हैं और न ही डांस कर पाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने अपनी फिल्मों में कई किलो के कपड़े पहने।
Bollywood: सीन को परफेक्ट बनाने के लिए जब एक्ट्रेस ने पहने भारी-भरकम कपड़े, चलना तक हो गया था मुश्किल
सामंथा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु का। सामंथा की फिल्म 'शाकुंतलम' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें अभिनेत्री के किरदार और अभिनय को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में सामंथा ने 'शकुंतला' का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्होंने पारंपरिक परिधान पहना। सामंथा ने फिल्म में जो लहंगा पहना था, वह 30 किलो का था। इस लहंगे को पहनने के बाद सामंथा ठीक से चल भी नहीं पाती थीं और कई बार फ्रेम से बाहर चली जाती थीं।
Amol Palekar: घमंड ने अमोल पालेकर से छीन ली थी पहली फिल्म, जानें 'पिया के घर' में कैसे बने थे हीरो
दीपिका पादुकोण
इस लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का। फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका ने 'रानी पद्मावती' का किरदार निभाया। फिल्म में उनके लुक ने फैंस को काफी प्रभावित किया, क्योंकि निर्माताओं ने उनके लुक्स और कपड़ों पर खास तौर पर मेहनत की थी, ताकि वह उन्हें रानी पद्मावती के किरदार में फिट कर सकें। फिल्म के गाने 'घूमर' में दीपिका ने 30 किलो वजन वाला लहंगा पहना था। इस बारे में उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस लहंगे को पहनकर उनके लिए नित्य करना मुश्किल हो गया था। लहंगे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई थी।
Pooja Hegde: पूजा हेगड़े ने सरेआम बता दी सलमान खान की हकीकत, बोलीं- वह जो सोचते हैं...
माधुरी दीक्षित
संजय लीला भंसाली हिंदी सिनेमा के उन निर्देशकों में से एक हैं, जो कलाकारों पर ही नहीं, बल्कि अपने फिल्म के सेट की भव्यता पर भी काम करते हैं। ऐसे में वह कलाकारों के लुक पर भी काफी मेहनत करते हैं। संजय की फिल्म 'देवदास' में माधुरी दीक्षित ने 30 किलो का लहंगा पहनकर 'काहे छेड़े मोहे' गाने पर डांस किया था। इंटरव्यू में एक बार अभिनेत्री ने बताया था कि वह लहंगा पहनकर डांस करना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया था।
Dream Girl 2: ईद पर फैंस से मिलेंगी 'पूजा'? आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल 2' के फर्स्ट लुक को लेकर दिया अपडेट
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अभिनेत्री ने फिल्म 'जोधा अकबर' में ऐसे ही भारी-भरकम कपड़े पहने थे। इसके साथ ही उनके गहने भी काफी भारी थी, जिसे खासतौर पर राजस्थानी तरीके से डिजाइन कराया गया था। ऐश्वर्या के सभी गहने असली सोने के थे। इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने हैरानी जताते हुए कहा था कि कैसे पहले राजघराने की महिलाएं इतना सारा और भारी जेवर पहनकर दिन भर रहती थीं।
Shahid Kapoor: यूं 'रोमांटिक हीरो' बने शाहिद कपूर, आज तक काम आ रही पिता पंकज कपूर की यह सलाह