फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट ने एक भारतीय महिला जासूस का रोल किया था, लेकिन इस फिल्म में उन्हें बहुत ज्यादा एक्शन सींस करने को नहीं मिले। अब आलिया फिल्म ‘अल्फा’ में जबदस्त एक्शन करते हुए नजर आ सकती हैं, यह फिल्म इस साल रिलीज होगी। इसमें वह एक जासूस के रोल में होंगी, जो एक्शन अंदाज में नजर आएगी। सिर्फ आलिया ही जासूस के एक्शन बेस्ड किरदार नहीं कर रही हैं, पहले भी कई एक्ट्रेसेस ऐसा कर चुकी हैं। जानिए, किन एक्ट्रेसेस ने निभाए, जासूस के रोल फिल्मों में?
Actresses Played Spy Agent Role: हीरो की टक्कर का किया किरदार, पर्दे पर इन हीरोइनों ने निभाया जासूस का रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 15 Jan 2025 12:58 AM IST
सार
साल 2025 में आलिया भट्ट एक फिल्म ‘अल्फा’ कर रही हैं, इसमें वह एक जासूस का रोल करने वाली हैं। पहली भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जासूस के कैरेक्टर फिल्मों में निभा चुकी हैं। जानिए, कैसा रहा उन एक्ट्रेसेस का अंदाज, जासूस के रोल में।
विज्ञापन