आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन हाल ही में रिलीज हुई हैं। दोनों ही फिल्मों को एक साथ रिलीज होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। बड़े सितारे होने के बावजूद ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। इस क्लैश के बाद आने वाले समय में और भी ज्यादा बॉलीवुड को नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में कई बड़ी फिल्में एक दूसरे से सिनेमाघरों में भिड़ने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में लगभग 15 फिल्मों के बीच भिड़ंत होगी। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये फिल्में।
Bollywood Films Clash: आसान नहीं है बॉलीवुड की आगे की राह, इन फिल्मों के क्लैश से हो सकता है बड़ा नुकसान
सितंबर महीने में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है क्योंकि सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा रिलीज होने जा रही है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम की पीरियड ड्रामा फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 भी साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। दोनों ही बड़े बजट की फिल्में और लोगों को इनका बेसब्री से इंतजार भी है। देखना दिलचस्प होगा कि 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है।
अक्टूबर माह में भी दो बड़ी फिल्मों के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। इस बार अक्षय कुमार अजय देवगन को बॉक्स ऑफिस पर चुनौती देने वाले हैं। दोनों की ही फिल्में 24 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं। बता दें कि इस साल दोनों ही स्टार्स की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं।
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 18 नवंबर को पर्दे पर आएगी। लेकिन इस फिल्म को चुनौती देने के लिए राजकुमार राव पूरी तरह से तैयार हैं। इसी दिन उनकी फिल्म भीड़ भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है।
साल के आखिरी महीने में भी बॉलीवुड फिल्मों के बीच टकराव देखने को मिलेगा। दिसंबर में तीन फिल्में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देती नजर आएंगी। जहां एक ओर रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस रिलीज हो रही है। वहीं, कटरीना कैफ की फिल्म मैरी क्रिसमस भी रिलीज के तैयार है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ भी फिल्म गणपत पार्ट 1 से अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।