प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'इस रविवार (8 मार्च) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।' उनके इस ट्वीट के साथ ही मीडिया में हलचल मच गई। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के फैसले पर बॉलीवुड में हलचल, सेलेब्स बोले- 'एक और सर्जिकल स्ट्राइक'
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- अगर ऐसा है तो यह एक मास्टर स्ट्रोक है। वास्तविक व्यवधान पैदा करने वाला। नरेंद्र मोदी एक विचारशील और रचनाशील नेता हैं। हमेशा अद्वितीय विचार लेकर आते हैं। हमेशा एक एजेंडा लेकर चलते हैं। यहां तक कि उनके विरोधी भी इस बात से इनकार नहीं करते हैं।
If this is what this is then this is a master stroke. A real disrupter. @narendramodi is a thinking and creative leader. Always coming up with unique ideas. Always setting agenda. Even his detractors can’t deny this. https://t.co/ZVJuVdo7FZ
रणवीर शौरी ने लिखा- ट्विटर कई बार प्रभावित करता है। यहां रहना थकाने वाला हो सकता है। एक ब्रेक लीजिए। यह वक्त भी गुजर जाएगा। अशोक पंडित ने लिखा- मोदी की फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सर्जिकल स्ट्राइक।
Modi Surgical Strike on @Twitter @Facebook & @instagram 😂😂👍🏻
पूजा बेदी ने लिखा- हे भगवान! मुझे हैरानी हो रही है। अगर इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि हम सब भी सोशल मीडिया छोड़ दें? क्या लोकतंत्र पर खतरे के बाद अब सोशल मीडिया पर अगला बैन होगा? आप में से कितने लोगों को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि एक दिन एक हजार रुपये के नोट की तरह सोशल मीडिया पर भी बैन लग जाए।
Oh God!!!! 🤔🙈Makes me wonder if this means that @narendramodi wants us all to get off social media as well???? Will social media be the next ban in our threatened democracy ???
How many of you would be okay if you woke up to find social media as gone as our 1000 rupee notes? https://t.co/uXU59nziR7