लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

किस्से बॉलीवुड के: जब अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी को मनाने के लिए भेजा था गुलाबों से भरा ट्रक, तब बनी ये सुपरहिट फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Tue, 14 Sep 2021 07:31 PM IST
bollywood kisse What is the story behind when Amitabh Bachchan sent a truck full of roses to celebrate Sridevi?
1 of 4
बॉलीवुड, किस्सों से भरा हुआ है। फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे किस्से हैं, जो सदाबहार हैं। ऐसे ही किस्सों की कड़ी में हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जो सालों से फिल्म प्रेमियों की जुबान पर रहता है। यह किस्सा जुड़ा है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी से। इसी किस्से की पृष्ठभूमि के बाद बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनी, जो सुपरहिट साबित हुई और उस जमाने में सबसे ज्यादा कमाई की। यह वह वक्त था, जब श्रीदेवी सुपरस्टार थीं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की फीमेल अमिताभ बच्चन बुलाया जाने लगा था। उनके रहने भर से ही फिल्म हिट हो जाती थी। दरअसल, श्रीदेवी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी। साल 1967 में उनकी फिल्म कंधन करुनाई आई थी। यह एक तमिल फिल्म थी, जिसमें श्रीदेवी ने सिर्फ 4 साल की उम्र में अभिनय किया था। तमिल के साथ ही श्रीदेवी ने तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी बाल कलाकार के रूप में काम किया।


हिंदी फिल्मों में भी श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार ही अभिनय शुरू किया था। ये फिल्म थी रानी मेरा नाम। इसके बाद इंडस्ट्री में उन्होंने जूली, सोला सावन और हिम्मतवाला फिल्म की। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता हिम्मतवाला फिल्म से मिली और वो रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद फिल्म चांदनी ने श्रीदेवी को बॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकारों में शामिल कर दिया। इस फिल्म में ऋषि कपूर और विनोद खन्ना थे। मुख्य किरदार में श्रीदेवी थीं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और तभी से श्रीदेवी को फीमेल अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा। वहीं, श्रीदेवी ने अमिताभ के साथ  काम करना बंद कर दिया था। उनका मानना था कि जिस फिल्म में अमिताभ हों, उसमें दूसरे कलाकारों के पास करने के लिए क्या रह जाता है। आगे पढ़िये वो किस्सा जब अमिताभ ने फूलों का ट्रक भेजकर श्रीदेवी को मनाया


 
bollywood kisse What is the story behind when Amitabh Bachchan sent a truck full of roses to celebrate Sridevi?
2 of 4
विज्ञापन
दरअसल, जब मुकुल आनंद अमिताभ बच्चन के पास फिल्म 'खुदा गवाह' की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे, तो अमिताभ ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस फिल्म की हीरोइन श्रीदेवी हों। इससे पहले श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन इंकलाब और आखिरी रास्ता फिल्म में साथ काम कर चुके थे। अमिताभ को यह पता था कि श्रीदेवी उनके साथ काम नहीं करेंगी। ऐसे में उनको ऐसा कुछ करना था जिसकी वजह से वो श्रीदेवी को अपने साथ फिल्म में काम करने के लिए मना सकें।
विज्ञापन
bollywood kisse What is the story behind when Amitabh Bachchan sent a truck full of roses to celebrate Sridevi?
3 of 4
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने इसका एक हल निकाला। उस वक्त श्रीदेवी, फिरोज खान के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही थीं। अमिताभ ने उस लोकेशन पर गुलाबों से भरा एक ट्रक भिजवाया। श्रीदेवी को पास बुलाकर ट्रक खाली कर दिया गया। इस तरह अमिताभ की यह तरकीब काम कर गई और श्रीदेवी उनके साथ फिल्म करने के लिए मान गईं। हालांकि, उन्होंने एक शर्त भी रखी, जो थी कि वो इस फिल्म में डबल रोल करेंगी। श्रीदेवी इस फिल्म में मां और बेटी दोनों का किरदार निभाना चाहती थीं। इस तरह वो पहली हीरोइन बनीं जिन्होंने अमिताभ की फिल्म में डबल रोल किया।
 
bollywood kisse What is the story behind when Amitabh Bachchan sent a truck full of roses to celebrate Sridevi?
4 of 4
विज्ञापन
खुदा गवाह साल 1992 में रिलीज हुई। इस फिल्म में डैनी भी थे। फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने रचा था। यह श्रीदेवी और बच्चन की एक साथ तीसरी फिल्म थी। फिल्म में अफगानिस्तान का बादशाह खान बेनजीर के पिता के हत्यारे को खोजने के लिए भारत यात्रा करता है, ताकि वह उसे पकड़ सके। इस फिल्म को रिलीज होने के बाद काफी प्रशंसा मिली और यह सुपरहिट साबित हुई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed