बॉलीवुड, किस्सों से भरा हुआ है। फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे किस्से हैं, जो सदाबहार हैं। ऐसे ही किस्सों की कड़ी में हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जो सालों से फिल्म प्रेमियों की जुबान पर रहता है। यह किस्सा जुड़ा है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी से। इसी किस्से की पृष्ठभूमि के बाद बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनी, जो सुपरहिट साबित हुई और उस जमाने में सबसे ज्यादा कमाई की। यह वह वक्त था, जब श्रीदेवी सुपरस्टार थीं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की फीमेल अमिताभ बच्चन बुलाया जाने लगा था। उनके रहने भर से ही फिल्म हिट हो जाती थी। दरअसल, श्रीदेवी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी। साल 1967 में उनकी फिल्म कंधन करुनाई आई थी। यह एक तमिल फिल्म थी, जिसमें श्रीदेवी ने सिर्फ 4 साल की उम्र में अभिनय किया था। तमिल के साथ ही श्रीदेवी ने तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी बाल कलाकार के रूप में काम किया।
हिंदी फिल्मों में भी श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार ही अभिनय शुरू किया था। ये फिल्म थी रानी मेरा नाम। इसके बाद इंडस्ट्री में उन्होंने जूली, सोला सावन और हिम्मतवाला फिल्म की। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता हिम्मतवाला फिल्म से मिली और वो रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद फिल्म चांदनी ने श्रीदेवी को बॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकारों में शामिल कर दिया। इस फिल्म में ऋषि कपूर और विनोद खन्ना थे। मुख्य किरदार में श्रीदेवी थीं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और तभी से श्रीदेवी को फीमेल अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा। वहीं, श्रीदेवी ने अमिताभ के साथ काम करना बंद कर दिया था। उनका मानना था कि जिस फिल्म में अमिताभ हों, उसमें दूसरे कलाकारों के पास करने के लिए क्या रह जाता है। आगे पढ़िये वो किस्सा जब अमिताभ ने फूलों का ट्रक भेजकर श्रीदेवी को मनाया
हिंदी फिल्मों में भी श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार ही अभिनय शुरू किया था। ये फिल्म थी रानी मेरा नाम। इसके बाद इंडस्ट्री में उन्होंने जूली, सोला सावन और हिम्मतवाला फिल्म की। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता हिम्मतवाला फिल्म से मिली और वो रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद फिल्म चांदनी ने श्रीदेवी को बॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकारों में शामिल कर दिया। इस फिल्म में ऋषि कपूर और विनोद खन्ना थे। मुख्य किरदार में श्रीदेवी थीं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और तभी से श्रीदेवी को फीमेल अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा। वहीं, श्रीदेवी ने अमिताभ के साथ काम करना बंद कर दिया था। उनका मानना था कि जिस फिल्म में अमिताभ हों, उसमें दूसरे कलाकारों के पास करने के लिए क्या रह जाता है। आगे पढ़िये वो किस्सा जब अमिताभ ने फूलों का ट्रक भेजकर श्रीदेवी को मनाया