अहमदाबाद में जब दुनिया की दो सबसे बड़ी शख्सियत लोगों को संबोधित कर रही थीं तो देश की राजधानी दिल्ली को सुलगाने की साजिश चल रही थी। दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर ऐसी हिंसा भड़की की एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जमकर पथराव हुआ हुआ और माहौल खराब करने की जमकर कोशिश हुई। सोशल मीडिया पर इस हिंसा के खिलाफ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस बीच कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने भी इसकी निंदा की।
दिल्ली हिंसा पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, जीशान अयूब और ऋचा चड्ढा सहित इन स्टार्स ने किया ट्वीट
अभिनेता जीशान अयूब ने ट्विटर पर लिखा, 'जो लोग अभी दिल्ली में हिंसा का समर्थन कर रहे हैं, वो पागल हो चुके हैं, मानसिक संतुलन खो चुके हैं। और जो अभी भी चुप हैं, और ये सब होने दे रहे हैं, वो मर चुके हैं, बस उन्हें पता नहीं है।'
जो लोग अभी दिल्ली के violence को support कर रहे हैं, वो पागल हो चुके हैं, मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
और जो अभी भी चुप हैं, और ये सब होने दे रहे हैं, वो मर चुके हैं, बस उन्हें पता नहीं है!!!
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने जाफराबाद में गोली चलाने वाले आरोपी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दोस्तों दिल्ली पुलिस मदद करें। अगर कोई इस व्यक्ति को जानता है तो इसकी जानकारी शेयर करे।'
Folks, let’s help @DelhiPolice out... they’re overworked. Please share details of this person, if anyone knows... https://t.co/dUOPSUym5a
बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने ट्वीट किया है और लिखा है, 'भाड़े के दंगाई...गुजरात मॉडल...हाउडी मोदी...।' सयानी गुप्ता का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
Hired rioters. #GujratModel #HowdyModi https://t.co/6Nzx9RydvA
बता दें कि सोमवार दोपहर समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़प को देखते हुए राजधानी के 10 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि यह सारी घटनाएं छह से आठ किलोमीटर के क्षेत्र के अंदर हुई हैं। गृह सचिव अजय भल्ला ने जानकारी दी है कि अब हालात काबू में हैं। घटनास्थल पर एक हजार से ज्यादा लोगों का इकट्ठा होना इस बात की ओर इशारा करता है कि यह सुनियोजित साजिश थी।