मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर नई और पुरानी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ का कलेक्शन अपनी रिलीज के सातवें दिन सबसे आगे रहा। हालांकि, अभिनेता यश गौड़ा की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने अपनी रिलीज के 34वें दिन बीते हफ्ते रिलीज हुई बाकी सारी फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया। अभिनेता रणवीर सिंह की बीते शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ से अब कोई उम्मीद नहीं बची है। फिल्म को देश के तमाम सिनेमाघरों मे उतारने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शुक्रवार तक ये फिल्म शायद ही किसी सिनेमाघर में आगे देखने को मिले क्योंकि इस दिन हिंदी की दो बड़ी फिल्में ‘भूल भुलैया 2’ और ‘धाकड़’ रिलीज हो रही हैं।
{"_id":"62844f4eea304b2eff13d24a","slug":"box-office-collection-jayeshbhai-jordaar-day-6-kgf-chapter-2-day-35-sarkaru-vaari-paata-day-7-saunkan-saunkne-day-6","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tuesday Box Office Collection: केजीएफ 2 का दम 35वें दिन भी कायम, नई रिलीज फिल्मों से आगे रहा कलेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Tuesday Box Office Collection: केजीएफ 2 का दम 35वें दिन भी कायम, नई रिलीज फिल्मों से आगे रहा कलेक्शन
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Wed, 18 May 2022 07:33 AM IST
विज्ञापन

मंगलवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

जयेशभाई जोरदार
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘जयेशभाई’ की शुरु हुई विदाई
हिंदी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन मंगलवार को करीब 1.47 करोड़ रुपये शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से कमाए हैं। फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फिल्म की लागत और रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू को देखते हुए ये बहुत ज्यादा कम है। फिल्म की ओपनिंग 3.25 करोड़ रुपये से हुई थी। शनिवार को चार करोड़ और रविवार को 4.75 करोड़ रुपये कमाने के बाद फिल्म का कलेक्शन सोमवार को 1.72 करोड़ रुपये और मंगलवार को 1.47 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की कमाई बुधवार को करीब 1.20 करोड़ रहने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन

केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘केजीएफ 2’ का पांचवें हफ्ते का दम
वहीं बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार एक महीना पूरा करने के बाद पांचवें हफ्ते भी अपना दम कायम रखने वाली फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने मंगलवार को 1.83 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कलेक्शन अब लगातार नीचे गिरना शुरू हो गया है लेकिन चूंकि ये कलेक्शन नई रिलीज फिल्मों से अब भी ज्यादा है, इसलिए सिंगल स्क्रीन थिएटर वाले फिल्म को जारी रखे हुए हैं। फिल्म ने पांचवे हफ्ते में ही अब तक करीब 17 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म का पांचवे हफ्ते का कलेक्शन फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के पहले हफ्ते के कलेक्शन से बेहतर रहने की उम्मीद दिख रही है।

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
‘डॉ. स्ट्रेंज 2’ को बस अंग्रेजी से आस
उधर, हॉलीवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंड इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने अपनी रिलीज के 12वें दिन संतोषजनक कारोबार तो नहीं किया लेकिन फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 118.54 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज के 13वें दिन करीब 1.30 करोड़ रुपये और कमाएगी। फिल्म का अधिकतर कलेक्शन अब सिर्फ अंग्रेजी संस्करण से हो रहा है। फिल्म के भारतीय भाषाओं के संस्करण सिनेमाघरों से उतरने शुरू हो गए हैं।
विज्ञापन

सरकारु वारी पाटा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
निगाहें महेश बाबू की फिल्म पर
अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों में महेश बाबू की तेलुगू फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ ने रिलीज के छठे दिन तक 117.72 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब पांच करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का कलेक्शन पहले वीकेंड में जितना शानदार रहा, उस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ कार्यदिवसों में साबित नहीं कर पाई है। फिल्म के बुधवार को करीब चार करोड़ रुपये और कमाने की उम्मीद जताई जा रही है।