पैन इंडिया स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर लोगों के निशाने पर है। 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंति के मौके पर इस टीजर को राम नगरी अयोध्या में काफी भव्य अंदाज में रिलीज किया गया था। फिल्म के मेकर्स को पूरा विश्वास था कि यह टीजर लोगों का दिल जीत लेगा। लेकिन टीजर को सोशल मीडिया पर लोगों ने रिजेक्टर दिया। सोशल मीडिया पर फिल्म के मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है और इन सबके बीच अब 'आदिपुरुष' के टीजर पर अभिनेता मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
Adipurush: आदिपुरुष का टीजर देख भड़के मुकेश खन्ना, सैफ का लुक पर बोले- बायकॉट के नाम पर थप्पड़ मारेंगे...
दरअसल, मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'आदिपुरुष' के टीजर पर बात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में ही वह बताते हैं कि जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तब ही उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए फोन आने लग गए थे लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया था। अब उन्हें लग रहा है कि इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि सैफ अली खान ने रावण के रोल का एलान करते हुए कहा था कि मैं इस रोल को हास्यपूर्ण बनाना चाहता हूं। जब आप रामायण की बात करते हैं तो आप लोगों की आस्था का फायदा उठाना चाहते हैं। आप यह कह रहे हैं कि रावण के कैरेक्टर को चेंज करना चाहता हूं तो लोगों के कान खड़े हो जाएंगे। आप अपने धर्म के किसी भी एक कैरेक्टर को बदल सकते हैं क्या।
यह भी पढ़ें: Adipurush: भयंकर ट्रोलिंग के बाद शुरू हुआ 'आदिपुरुष' का बायकॉट, भड़के यूजर्स ने ऐसे दिखाया मेकर्स को आइना
इसके आगे उन्होंने दावा किया कि फिल्म के जो दूसरे कैरेक्टर सामने आए हैं, उस पर भी विवाद खड़ा हो जाएगा। मुकेश खन्ना ने कहा कि मैं उनमें से नहीं हूं जो विवाद खड़ा करना चाहते हैं। आज के समय में जब फिल्मों का बायकॉट हो रहा है। आप फिर से लोगों से पंगे ले रहे हैं। आपने समझदारी क्या जेब में रख दी है। राम जी ना राम दिख रहे हैं और न रावण 'रावण' दिख रहे हैं। अगर आप कहते हैं कि अभिव्यक्ति की आजादी है तो अपने धर्म के लिए भी ऐसा काम करिए।
यह भी पढ़ें:- Adipurush: क्या 'आदिपुरुष' के खराब VFX के पीछे अजय देवगन की कंपनी का हाथ? टीजर का उड़ा मजाक तो दी सफाई
वीडियो में मुकेश खन्ना ने यह भी बताया कि हिंदू धर्म के भगवान हैंडसम नहीं खूबसूरत होते हैं। कोई व्यक्ति दावा नहीं करता है कि हम भगवान से मिले हैं लेकिन हम वर्षों से एक इमेज को मन में बिठाए हुए हैं। राम कभी मूंछ नहीं लगाते। हनुमान जी की भी एक इमेज है। अगर आप कहेंगे कि यह सिर्फ एक टीजर है तो भी गलत है। अगर आप इसे आदिपुरुष कहते हैं तो मेरे लिए बात ठीक है। लेकिन आप प्रमोशन रामायण के रूप में कर रहे हैं। इसके आगे उन्होंने यह भी कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि आपकी फिल्म नहीं चलेगी। आप लोगों की आस्था का फायदा उठा रहे हैं। रावण और राम पर यह पेश कर रहे हैं। लोग अपनी आस्था वापस ले लेंगे। हो सकता है लोग बायकॉट के नाम पर थप्पड़ भी मारेंगे। फिल्म देखें बिना लोग फिल्मों का बायकॉट कर रहे हैं।
आखिर में मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि माफ करना मैं चुभने वाली बात कर रहा हूं लेकिन यह सच है। अगर आप फिल्म को वीएफएक्स और बड़े बजट पर बनाना चाहते हैं तो ऐसा नहीं हो सकता। रामायण या महाभारत लुक्स, डायलॉग्स, कैरेक्टर्स पर बनती है। आप 'अवतार' दिखाकर 'रामायण' नहीं दिखा सकते हैं। अगर आप पूरी रामायण में यह ही दिखा रहे हैं तो आप रुक जाए।