कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए देश की कई बड़ी हस्तियां आगे आई हैं। इनमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं। बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान भी कोरोना वायरस से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह इन मजदूरों को आर्थिक मदद देने से लेकर राशन और जरूरत का सामान उपलब्ध कराने तक हर संभव मदद कर रहे हैं। इस बीच सलमान खान ने लोगों को गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने की एक खास सलाह दी है।
लॉकडाउन में इस चैलेंज को लेने की सलमान खान ने दी सलाह, कही ये खास बात
सलमान खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर मशहूर राजनेता बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जिशान सिद्दीकी की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह दोनों दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए बांटे जा रहे राशन का जायजा लेते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए सलमान खान ने बेहद खास सलाह दी है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।
सलमान खान ने बाबा सिद्दीकी और जिशान सिद्दीकी की तस्वीर के साथ अपने ट्वीट में लिखा, 'बाबा और बाबा के बाबा जीशान ने आन बान और शान से एक लाख 25 हजार परिवारों को राशन बांटा है। आज के समय में यही चुनौती है जिसका हिस्सा हर एक को बनना चाहिए- चुनौती अन्न दान। करो तो खुद या किसी भरोसेमंद के जरिए'। सोशल मीडिया पर सलमान खान का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
Baba and baba's baba zeeshan ne aan baan aur shaan se 1,25,000 families ko ration bataa hai.
Now this is a challenge that one should be a part of.. Challenge 'Anna Daan'
Karo to khud ya kissi bharosemand ke through...@BabaSiddique @zeeshan_iyc pic.twitter.com/317KPrxWyp
दबंग खान के फैंस भी उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान खान कोरोना वायरस की इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जुड़े करीब 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों को जरूरत का सामान से लेकर आर्थिक मदद तक दे रहे हैं। वह यह मदद अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं। वह लोगों के अकाउंट पर आर्थिक मदद के रूप में कुछ रुपये भी डाल रहे हैं। इस बात की जानकारी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट साझा करके दी है।
मनोज शर्मा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन की ओर लोगों के अकाउंट में भेजे गए रुपयों के मैसेज का स्क्रीनशॉट साझा किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखे, 'सलमान सर, दुर्भाग्य से मुझे कभी आपके साथ काम करने का मौका नहीं मिला, न ही मैं कभी आपकी टीम का सदस्य रहा हूं, आप हजारों लोगों की आर्थिक सहायता कर रहे हो जो फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी पहचान के काम कर रहे हैं। मैं बता नहीं सकता कि हम आपके कितने शुक्रगुजार हैं।'
पढ़ें: जैकी श्रॉफ ने सिखाया जिंदगी जीने का अनोखा तरीका, सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने इस अंदाज में की तारीफ