कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बतौर ज्यूरी हिस्सा लिया है। वह अपने लुक्स को लेकर लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में रेड कार्पेट पर दीपिका ने ऐसा गाउन पहन लिया कि वह खुद उनके लिए आफत बन गया। दरअसल गाउन की ट्रेल काफी लंबी होने की वजह से दीपिका उसे संभाल नहीं पा रही थीं। इस दौरान कोई असिस्टेंट भी उनके साथ नहीं था। लिहाजा, गाउन उनके लिए बार-बार दिक्कत पैदा कर रहा था। फिर क्या था, इसी को लेकर नेटिजन्स ने दीपिका को निशाने पर ले लिया और खरी-खरी सुनाने लगे। एक ने लिखा, 'करवा ली बेज्जती?' एक अन्य ने लिखा, 'ये बतौर ज्यूरी वहां गई हैं। क्या इन्हें मूवी देखने का टाइम मिल पा रहा होगा? क्योंकि इनकी ड्रेस ही इतना समय खा रही है।' एक अन्य ने लिखा, 'यह दुख की बात है कि ऐसे मौकों पर भारतीय सेलेब्स सही ड्रेस नहीं चुन पाते हैं।' वैसे दीपिका अकेली नहीं हैं, जिन्हें किसी इवेंट में ड्रेस के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को उनकी ड्रेस के चयन को लेकर आड़े हाथों लिया जा चुका है। आइए जानते हैं...
Weirdest Looks: कभी पेंट तो कभी टेंट... सिर्फ दीपिका नहीं, अजब ड्रेसिंग सेंस पर ये हसीनाएं भी हुईं ट्रोल
कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बतौर ज्यूरी हिस्सा लिया है। वह अपने लुक्स को लेकर लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में रेड कार्पेट पर दीपिका ने ऐसा गाउन पहन लिया कि वह खुद उनके लिए आफत बन गया। दरअसल गाउन की ट्रेल काफी लंबी होने की वजह से दीपिका उसे संभाल नहीं पा रही थीं। इस दौरान कोई असिस्टेंट भी उनके साथ नहीं था। लिहाजा, गाउन उनके लिए बार-बार दिक्कत पैदा कर रहा था। फिर क्या था, इसी को लेकर नेटिजन्स ने दीपिका को निशाने पर ले लिया और खरी-खरी सुनाने लगे। एक ने लिखा, 'करवा ली बेज्जती?' एक अन्य ने लिखा, 'ये बतौर ज्यूरी वहां गई हैं। क्या इन्हें मूवी देखने का टाइम मिल पा रहा होगा? क्योंकि इनकी ड्रेस ही इतना समय खा रही है।' एक अन्य ने लिखा, 'यह दुख की बात है कि ऐसे मौकों पर भारतीय सेलेब्स सही ड्रेस नहीं चुन पाते हैं।' वैसे दीपिका अकेली नहीं हैं, जिन्हें किसी इवेंट में ड्रेस के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को उनकी ड्रेस के चयन को लेकर आड़े हाथों लिया जा चुका है। आइए जानते हैं...
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी लिपिस्टिक के रंग को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। कान 2016 के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने फ्लोरल ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ यह लिपिस्टिक लगाई थी। उनके आउटफिट के साथ उनका स्मोकी आई मेकअप काफी अच्छा लग रहा था। लेकिन, बैंगनी रंग की लिपिस्टिक कहीं से भी मैच नहीं हो रही थी। ट्रोल्स ने कहा था कि अपने इस तरह के मेकअप एक्सपेरिमेंट से ऐश्वर्या अपना लुक बर्बाद न करें। कुछ लोगों ने उन्हें कहा था, 'एशियन पेंट लगा आई हो क्या?'
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी ड्रेस और लुक्स को लेकर तारीफें बटोरती हैं। मगर, मेट गाला अवॉर्ड 2017 में उन्होंने ऐसा स्लिट गाउन पहना कि इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। लोग उनके गाउन की ट्रेल की तुलना टेंट से करने लगे थे। इसी तरह मेट गाला 2018 की ड्रेस को लेकर भी पीसी का मजाक बना था। इस दौरान उन्होंने डीप रेड वेलवेट गाउन पहना था। इसके साथ एम्बेलिश्ड हुड भी था। इस पर भी खूब मीम्स बने ते। इतना ही नहीं वर्ष 2019 के मेट गाला में भी प्रियंका अपने बालों का लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था।
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा भी 19वें वार्षिक कलर स्क्रीन अवॉर्ड्स में अपने ब्लैक एंड गोल्डन गाउन को लेकर ट्रोल हुई थीं। ब्लैक गाउन में गोल्डन कलर की कढ़ाई बहुत ज्यादा थी। इंटरनेट पर लोग सोनाक्षी से पूछने लगे थे, 'सोना डार्लिंग, सोना कहां है?' इस ड्रेस के साथ सोनाक्षी ने जो नेकलेस पहना था, वह भी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था।
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने एक फैशन इवेंट में यह ब्लैक गाउन पहना था। इसके बाद इंटरनेट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने कहा, 'हम समझ ही नहीं पा रहे कि यह कॉकटेल गाउन है या स्विमसूट'। कुछ ने कहा, 'आपको फैशन की समझ ही नहीं'।