{"_id":"5e42aa498ebc3ee5f03f2673","slug":"delhi-election-result-2020-swara-bhaskar-happy-for-aap","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में AAP की जीत पर खुश हुईं स्वरा भास्कर, ट्वीट कर कहा- 'मेरी जान! फिर से प्यार हो गया तुम से'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
दिल्ली में AAP की जीत पर खुश हुईं स्वरा भास्कर, ट्वीट कर कहा- 'मेरी जान! फिर से प्यार हो गया तुम से'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Tue, 11 Feb 2020 06:51 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
swara bhaskar
Link Copied
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी की एक बार फिर से सरकार बनने जा रही है। निर्वाचन आयोग के ताजा आकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 70 में से 63 सीटों पर, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सात सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का भी एक ट्वीट वायरल हो रहा है।
Trending Videos
2 of 4
स्वरा भास्कर
- फोटो : Twitter
अभिनेत्री ने ट्वीट कर लिखा है- 'दिल्ली मेरी जान! फिर से प्यार हो गया तुम से!' स्वरा के इस ट्वीट को 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। यूजर्स भी स्वरा के ट्वीट पर हां में हां मिलाते दिख रहे हैं। स्वरा का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल है जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं।
Dilli Meri Jaan! Phir sey pyaar ho gaya tum sey!! ♥️♥️♥️♥️😊😊😊😊
अभी बीते रोज ही स्वरा ने गार्गी में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली में ये सब क्या हो रहा है। गार्गी कॉलेज में पागलपन और अवसाद।' स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर कोई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया।
4 of 4
swara bhaskar
बता दें कि कुछ समय पहले ही स्वरा भास्कर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों के साथ सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करती नजर आई थीं। जहां से स्वरा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह कह रही थी हमारे पास कोई कागज दिखाने के लिए नहीं है। इससे पहले पिछले लोक सभा चुनावों में एक्ट्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की Atishi Marlena के सपोर्ट में नजर आई थीं और उन्होंने कैम्पेनिंग भी की थी। दिल्ली विधान सभा चुनाव में स्वरा की वोट करते हुए तस्वीर सामने आई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।