सब्सक्राइब करें

दिल्ली हिंसा पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- 'सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Tue, 25 Feb 2020 04:27 PM IST
विज्ञापन
Delhi Violence Javed Akhtar reaction on jafrabad Violence and bjp leader Kapil Mishra
Javed Akhtar - फोटो : amar ujala

दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में हुए दंगे ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। कुछ इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और आगजनी की है। इस घटना में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। राजनेताओं के अलावा फिल्मी सितारे भी इस घटना की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी दिल्ली में हुई इस हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर निशाना साधा है।

Trending Videos
Delhi Violence Javed Akhtar reaction on jafrabad Violence and bjp leader Kapil Mishra
जावेद अख्तर - फोटो : अमर उजाला

जावेद अख्तर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस घटना के बारे में लिखा, 'दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। एक माहौल बनाया जा रहा है, जिसमें औसत दिल्लीवासियों को यह समझाया जा रहा है कि यह सब सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण हो रहा है और कुछ ही दिनों बाद दिल्ली पुलिस अपने 'आखिरी समाधान' पर पहुंचेगी'।' जावेद अख्तर का दिल्ली की हिंसा को लेकर किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Violence Javed Akhtar reaction on jafrabad Violence and bjp leader Kapil Mishra
javed akhtar - फोटो : Social Media

उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को महिलाओं ने नागरिकता कानून, एनपीआर, एनआरसी के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया। पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन प्रदर्शनकारी फिर आ गए। रविवार 23 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं की अगुवाई में सीएए का समर्थन करने वाले लोग भी वहां आ गए। सीएए का विरोध करने वालों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। कुछ उपद किस्म के कार्यकर्ता आक्रामक होने लगे। 
 

Delhi Violence Javed Akhtar reaction on jafrabad Violence and bjp leader Kapil Mishra
javed akhtar

भाजपा के हारे विधानसभा प्रत्याशी कपिल मिश्रा भी घर से निकले। कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयान ने आग में घी का काम किया। उन्होंने शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा की मौजूदगी में ट्रंप की यात्रा के बाद सीएए विरोधियों को देख लेने की धमकी दी। तनाव बढ़ा, लेकिन पुलिस खामोश रही। सोमवार दोपहर सीएए और एनआरसी के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हो गई थी। घटना को देखते हुए राजधानी के 10 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

विज्ञापन
Delhi Violence Javed Akhtar reaction on jafrabad Violence and bjp leader Kapil Mishra
दिल्ली हिंसा - फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने बताया कि यह सारी घटनाएं छह से आठ किलोमीटर के क्षेत्र के अंदर हुई हैं। गृह सचिव अजय भल्ला ने जानकारी दी है कि अब हालात काबू में हैं। घटनास्थल पर एक हजार से ज्यादा लोगों का इकट्ठा होना इस बात की ओर इशारा करता है कि यह सुनियोजित साजिश थी। वहीं एहतियात के तौर पर पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिए हैं। 


पढ़ें: वारिस पठान के बयान पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- तुम्हें 15 करोड़ मुसलमानों का ठेका किसने दिया
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed