{"_id":"6432ea1ef43b70a63e064c0a","slug":"dharmendra-shared-bts-picture-with-shahid-kapoor-of-an-impossible-love-story-actor-calls-him-evergreen-2023-04-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dharmendra: धर्मेंद्र ने शेयर की 'एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' की BTS तस्वीर, शाहिद कपूर ने तारीफ में कही यह बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Dharmendra: धर्मेंद्र ने शेयर की 'एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' की BTS तस्वीर, शाहिद कपूर ने तारीफ में कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Sun, 09 Apr 2023 10:09 PM IST
विज्ञापन
शाहिद कपूर ,धर्मेंद्र
- फोटो : Instagram
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन फिल्म 'एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' में पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म की घोषणा करते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी" फिल्म के पोस्टर में दोनों एक बाइक पर एक किस करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
Trending Videos
धर्मेंद्र
- फोटो : सोशल मीडिया
इस बीच अब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने शाहिद कपूर के साथ एक बीटीएस यानी बिहाइंड द सीन तस्वीर साझा की है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने शानदार कैप्शन लिया है। उन्होंने लिखा, "दोस्तों, शाहिद और अन्य सह-कलाकारों के साथ काम करना अच्छा रहा।"
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मेंद्र
- फोटो : सोशल मीडिया
उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शाहिद ने उनकी तारीफ की है। एक्टर ने कहा, “सर आप सदाबहार हैं, आपके साथ फ्रेम साझा करना एक सम्मान की बात थी। आपको बहुत सारा प्यार।" इसके बाद उन्होंने इस तस्वीर को फिर से शेयर भी किया। कथित तौर पर फिल्म की एक रोबोट और एक आदमी के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है।
धर्मेंद्र
- फोटो : सोशल मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कृति एक रोबोट का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर अमित जोशी निर्देशित कर रहे है। धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर उन्होंने सम्मान जताया है।
यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari: ‘जुबली’ में दमका अदिति राव हैदरी का राजसी आभामंडल, इन चमकते किरदारों के जरिये पहुंची शिखर तक
यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari: ‘जुबली’ में दमका अदिति राव हैदरी का राजसी आभामंडल, इन चमकते किरदारों के जरिये पहुंची शिखर तक
विज्ञापन
धर्मेंद्र
- फोटो : सोशल मीडिया
उन्होंने लिखा, “सर, आपके लिए लिखना और अपनी फिल्म में आपको निर्देशित करना मेरे लिए एक पूर्ण सम्मान और मेरा बचपन का सपना था। मुझ पर भरोसा करने के लिए सभी ताकतवर और आप का धन्यवाद। आप फिल्म में शानदार हैं। ढेर सारा प्यार, लिविंग लेजेंड धर्मेंद्र देओल सर।” फिल्म अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Dhanush: धनुष-सेल्वराज ने एक बार फिर मिलाया हाथ, नए प्रोजेक्ट को लेकर वंडरबार और जी स्टूडियो ने की घोषणा
यह भी पढ़ें- Dhanush: धनुष-सेल्वराज ने एक बार फिर मिलाया हाथ, नए प्रोजेक्ट को लेकर वंडरबार और जी स्टूडियो ने की घोषणा