अदिति राव हैदरी हिंदी सिनेमा जगत में राजसी अदाकारा के नाम से जानी जाती हैं। सिनेमा जगत में उन्होंने अपनी शुरुआत छोटे-छोटे किरदारों से की है। अदिति के इस सफर में कई उतार चढ़ाव भी रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने काम के दम से ये साबित कर दिया कि अगर लगन और मेहनत हो तो बड़े किरदार भी आपके पास आते हैं। आज हम अदिति के करियर के ऐसे ही 10 दमदार किरदारों की बात करेंगे..
Aditi Rao Hydari: ‘जुबली’ में दमका अदिति राव हैदरी का राजसी आभामंडल, इन चमकते किरदारों के जरिये पहुंची शिखर तक
दिल्ली 6
साल 2009 में रिलीज हुई निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'दिल्ली 6' से अदिति ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में अदिति का एक बहुत छोटा सा किरदार है। वहीदा रहमान, अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म में अदिति ने सोनम की बुआ का छोटा सा किरदार किया है। आपको बता दें कि अदिति सोनम कपूर से एक साल छोटी हैं। इस छोटे से किरदार से अदिति को हिंदी सिनेमा में कोई बड़ी जगह तो नहीं मिली लेकिन लोग उन्हें जानने लगे।
Filmy Wrap: रणबीर की एक्स पर नीतू की टिप्पणी और रवीना की मुरीद हुईं राष्ट्रपति मुर्मू, पढ़ें मनोरंजन की खबरें
ये साली जिंदगी
बागी निर्देशक सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'ये साली जिंदगी' साल 2011 की हिट फिल्मों में से एक गिनी जाती है। इस फिल्म में इरफान खान, चित्रांगदा सिंह, सौरभ शुक्ला, अरुणोदय सिंह जैसे कई बड़े कलाकार थे। इन बड़े कलाकारों के साथ अदिति का भी एक छोटा सा किरदार था जिसमें उनका नाम शांति था। इस फिल्म में अदिति के किरदार को बेस्ट सहायक अदाकारा के लिए स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला। इस फिल्म के बाद हिंदी सिनेमा से जुड़े लोग भी अदिति को जानने लगे।
Anil Kapoor: माइनस 110°C में बिना कपड़ों के वर्कआउट करते नजर आए अनिल कपूर, फैंस बोले- और कितना जवान होना है?
वजीर
साल 2016 में आई बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी फिल्म 'वजीर' में अदिति अभिनीत रुहाना अली का किरदार खासा चर्चित रहा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर जैसे बड़े कलाकारों के साथ अदिति को स्क्रीन पर एक अच्छी जगह मिली है। ऐसे बड़े कलाकारों के होते हुए भी अदिति का किरदार परदे पर उभर कर सामने आया और अपना असर छोड़ने में कामयाब रहा।
Shah Rukh Khan-Farah: शाहरुख खान और फराह मुंबई में हुए स्पॉट, गाने की शूटिंग की तस्वीरें हुईं वायरल
काटरू वेलियीदाई
साल 2017 में मणिरत्नम की रोमांटिक वॉर ड्रामा फिल्म 'काटरू वेलियीदाई' में अदिति लीक से हटकर एक अलग तरह के किरदार में नजर आईं। इस फिल्म में अदिति एक डॉक्टर के किरदार में नजर आती हैं जिसका नाम लीला है। फिल्म में अदिति ने अपने दमदार अभिनय और बारीकियों से यह सिद्ध कर दिया कि उनके पास खूबसूरती के अलावा भी बहुत कुछ है। ‘कटरू वेलियीदाई’ एक तमिल भाषा की फिल्म है लेकिन बाद में इसे तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया।